India News(इंडिया न्यूज), America Deployed Nuclear Bomb : ट्रंप के बयानों से दुनियाभर के देशों में हड़कंप मचा हुआ है। अब इस कड़ी में अमेरिकी सेना ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिससे नाटो के सभी देशों की टेंशन बढ़ गई है। असल में अमेरिका ने एक बार फिर से नाटो सदस्य देश ब्रिटेन में अपना महाविनाशक परमाणु बम तैनात किया है। इसी के बाद से दुनिया में हलचल काफी तेज हो गई है। इस बात का खुलासा अमेरिका के परमाणु वेज्ञानिकों के संघ की तरफ से किया गया है। जानकारी के अनुसार ब्रिटेन की वायुसेना के लाकेनहेथ एयरबेस पर इस अमेरिकी परमाणु बम को रखा गया है।
इसका सबसे बड़ा झटका यूरोपीय देशों को लगा है। वो सब घबरा गए हैं, उन्हें डर है कि कहीं अमेरिका परमाणु शेयरिंग प्रोग्राम से पीछे हट सकता है या फिर उसे खत्म कर सकता है. हालांकि, इस कदम के पीछे अमेरिका का उद्देश्य क्या है, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है। वहीं फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट्स (FAS) की रिपोर्ट के मुताबिक, सैटेलाइट तस्वीरें से पता चल रहा है कि एयरबेस पर विमानों को बचाने के लिए शेल्टर का निर्माण किया जा रहा है।
Zelensky के ये उड़ने वाले हथियार बने Putin की सेना के लिए काल, इनकी कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
ब्रिटेन में US ने थर्मोन्यूक्लियर बम किया तैनात
रिपोर्ट्स की माने तो लाकेनहेथ एयरबेस पर 33 एयरक्राफ्ट शेल्टर में से 28 को अपग्रेड कर दिया गया है, जबकि 6 नए शेल्टरों का भी निर्माण कार्य जारी है। सैटेलाइट तस्वीरों से पता चला है कि अमेरिका ने F-35 फाइटर जेट के 2 स्क्वाड्रन को भी तैनात किया है। ऐसी खबरे भी सामने आ रही हैं कि ब्रिटेन के अलावा अमेरिका ने यूरोप में अपने कई अन्य सैन्य ठिकानों को भी अपडेट किया है, जहां पर परमाणु बम को रखा गया है। नाटो ने बताया था कि ब्रिटेन के एयरबेस को स्पेशल स्टोरेज के लिए अपग्रेड किया जा रहा है। कुछ रिपोर्ट्स की माने तो US ने थर्मोन्यूक्लियर बम यहां पर तैनात किया हुआ है।
2008 के बाद फिर से परमाणु बम तैनात
जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका ने साल 2008 में ही परमाणु बम को ब्रिटेन के एयरबेस से हटा लिया था। लेकिन अब फिर अमेरिका जो B61-12 टाइप का थर्मोन्यूक्लियर बम तैनात कर रहा है, वह बिल्कुल नया है और दुनिया के किसी भी देश में प्रलय लाने की क्षमता रखता है। लेकिन अब सवाल ये उठता है कि आखिर डोनाल्ड ट्रंप ये सब करके किस पर निशाना लगाने की तैयारी कर रहे हैं। तो इसको लेकर ब्रिटेन के अखबार द टेलिग्राफ ने इस बात का खुलासा किया था कि रूस से निपटने के लिए अमेरिका ब्रिटेन में परमाणु बम तैनात कर रहा है। इसके साथ ही ट्रंप लगातार पुतिन को लेकर नरम होते हुए दिख रहे हैं।