India News(इंडिया न्यूज),America: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें दिन-प्रतिदन बढ़ती ही जा रही है। जिसेक बाद सोमवार को डोनाल्ड ट्रंप न्यूयॉर्क की एक अदालत में पेशी के लिए पहुंचे। जिसके बाद पेशी के बाद अदालत से बाहर आने के बाद पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि, उनके खिलाफ राजनीतिक हमला किया जा रहा है। उन्हें प्रचार करने से रोका जा रहा है। इसके साथ हीं न्यूयॉर्क अटॉर्नी जनरल ने ट्रंप के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा कि ट्रंप, उनके बेटे, उनके व्यवसाय और ट्रम्प ऑर्गनाइजेशन के अधिकारी धोखाधड़ी की गतिविधियों में शामिल थे। बता दें कि, ट्रंप के खिलाफ दिवानी मुकदमा शुरू किया गया है।
अदालत के बाहर गरजे ट्रंप
पेशी के बाद अदालत से बाहर आकर ट्रंप ने कहा कि, राजनीतिक हमले की नीयत से उनके खिलाफ यह मुकदमा शुरू किया गया है। अदालत में पेशी के कारण प्रचार न कर पाने पर उन्होंने निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि, राजनीतिक विरोधी अपने मनसूबों में सफल हो गए। वे मुझे चुनाव प्रचार करने में बाधाएं डाल रहे हैं। मैं आज पूरा दिन अदालत में ही रह गया, प्रचार के लिए कहीं भी नहीं जा सका। जानकारी के लिए बता दें कि, इससे पहले ट्रंप ने पत्रकारों से कहा कि, न्यूयॉर्क में शुरू हो रहा दीवानी धोखाधड़ी का मुकदमा एक ‘दिखावा’ है। उन्होंने इस मुकदमे को लाने वाले अटॉर्नी जनरल को ‘हॉरर शो’ करार दिया। मुकदमे को ‘घोटाला’ करार देते हुए उन्होंने कहा कि प्रभारी न्यायाधीश एक ‘दुष्ट न्यायाधीश’ है।
ये भी पढ़े
- विश्वकप से पहले तैयारियों को परखने का आखरी मौका, नीदरलैंड्स के खिलाफ अभ्यास मैच कल
- बिहार जातीय गणना के समर्थन में अखिलेश यादव ने कहा – ‘PDA ही तय करेगा भविष्य की राजनीति की दिशा