India News (इंडिया न्यूज), Pakistan Nuclear Weapon : भारत के पलटवार के डर से पाकिस्तान के कई नेता भारत को वही पुरानी परमाणु बम की धमकी दे रहे हैं। पाकिस्तान बहुत अच्छी तरह से जानता है कि अगर जंग हुई तो वो किसी भी हाल में भारत के सामने टिक नहीं पाएगा। लेकिन आपको बता दें कि जिन परमाणु हथियारों के दम पर पाकिस्तान उछल रहा है, उन पर भी तलवार मंडरा रही है।

असल में शुरूआत से ही आतंकियों को पनाह देने की वजह से अमेरिका उससे काफी नाराज है। इसी वजह से उसने पाकिस्तान के परमाणु बमों को छीनने का प्लान बना रखा है। इसके लिए अमेरिका ने सीक्रेट ‘स्नैच एंड ग्रैब’ प्लान तैयार कर रखा है।

क्या है पाकिस्तान को लेकर अमेरिका का प्लान?

रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के पास 170 परमाणु हथियार हैं, जो सुरंगों और सैन्य ठिकानों में छिपे हैं। लेकिन दुनिया के देशों को इस बात का डर है कि अगर वहां पर अराजकता फैली तो वहां पर मौजूद आतंकी इन बमों पर कब्जा करने की कोशिश कर सकते हैं। इसी को देखते हुए अमेरिका स्नैच एंड ग्रैब प्लान को एक्टिव करेगा। इसके तहत अगर अमेरिकी राष्ट्रपति को लगता है कि पाकिस्तान के परमाणु हथियार उनके देश या हितों के लिए खतरा हैं तो वो कड़ा कदम उठा सकते हैं।

वैसे स्नैच एंड ग्रैब प्लान क्या है, इसको लेकर कोई खास जानकारी अभी सामने नहीं आई है। लेकिन माना जाता है कि तब अमेरिकी स्पेशल फोर्स, जैसे डेल्टा फोर्स या नेवी सील्स, तेजी से पाकिस्तान में घुसेंगी। और परमाणु बमों को गलत हाथों में पड़ने से बचाने के लिए ऐसा करेंगी हालांकि यह बेहद मुश्किल माना जाता है, क्योंकि पाकिस्तान के परमाणु हथियार कई जगहों पर मौजूद हैं।

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक यह योजना 9/11 हमलों के बाद बनाई, जब उसे डर था कि पाकिस्तान के बम आतंकियों के हाथ लग सकते हैं। 2011 में ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान में मारने के बाद यह चिंता और बढ़ गई।

पाकिस्तान की परमाणु बम की गीदड़ भभकी

पहलगाम हमले के बाद से भारत पाकिस्तान के बीच हालात काफी तनाव वाले हो गए हैं। दोनों देशों की सेनाएं इस वक्त अलर्ट पर हैं। इस बीच उनके कई नेताओं ने परमाणु बम की गीदड़ भभकी दी है। जो कि गैर-जिम्मेदार रवैया है। पहले भी कई बार पाकिस्तान के नेता ऐसे बयान दे चुके हैं। दुनिया जानती है कि पाकिस्तान के परमाणु बम खतरा हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इसे ‘दुनिया का सबसे खतरनाक देश’ कहा था।

‘भारत इन शहरों पर करेगा हमला…’ पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने कर दिया बड़ा दावा, जाने क्या है पीएम मोदी का प्लान?

‘गौरी, शाहीन, गजनवी भारत के लिए रखे गए हैं…’ भारत के पलटवार से कांपा पाकिस्तान, रेल मंत्री ने फिर अलापा परमाणु बम का राग