India News (इंडिया न्यूज), America Houthis Tension: यमन में हूती विद्रोहियों के खिलाफ अमेरिका का सबसे बड़ा ऑपरेशन चल रहा है। इस बीच हूती विद्रोहियों ने अमेरिका के एम-9 ड्रोन को मार गिराया है। इसे अमेरिकी सेना का सबसे उन्नत तकनीक वाला ड्रोन माना जाता है। रुपये में इस ड्रोन की कीमत 2 अरब से भी ज्यादा है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, अमेरिका ने सोमवार को यमन के आसमान में यह ड्रोन उतारा था। हूती लड़ाकों ने इस ड्रोन पर हमला किया। मिसाइल हमले में ड्रोन के परखच्चे उड़ गए।

हूती ने किया हमला

एसोसिएटेड प्रेस ने हूती कमांडर के हवाले से बताया है कि ड्रोन पर हमला मारिब प्रांत में हुआ, जो तेल और गैस के लिए मशहूर है। हूती विद्रोहियों ने ईरान की मिसाइल नंबर 358 से हमला करके इस ड्रोन को मार गिराया है। यह मिसाइल किसी भी विमान को मार गिराने में सक्षम है। हूती सैन्य प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल याह्या सारी ने इसे बड़ी जीत बताया है। सारी का कहना है कि अमेरिकी सरकार जानबूझकर यमन में दमनकारी रवैया अपना रही है। हूती विद्रोहियों का कहना है कि जब तक गाजा में युद्ध बंद नहीं हो जाता, वे समुद्र में मालवाहक जहाजों को रोकते रहेंगे। वहीं, अमेरिका ने हूती विद्रोहियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि वे और दर्द देंगे।

दोस्त पर फेंकी चप्पल, PM मोदी पर भी उठा दिया था सवाल, ये कॉमेडियन सुपरस्टार नशे की हालत में पहुंचा था बिग-बी के घर

क्या है MQ-9 ड्रोन की कीमत?

एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक, अमेरिका का यह ड्रोन सबसे उच्च गुणवत्ता वाला ड्रोन माना जाता है। तैनाती के बाद MQ-9 ड्रोन 40,000 फीट (12,100 मीटर) से ज्यादा की ऊंचाई पर उड़ सकता है और 30 घंटे से ज्यादा हवा में रह सकता है। इस ड्रोन की कीमत 30 मिलियन अमेरिकी डॉलर (जो 2 अरब रुपये से ज्यादा है) है। अमेरिका इस ड्रोन को दूसरे देशों को भी बेचता है। वहीं, जिस ईरानी मिसाइल से इस ड्रोन को मार गिराया गया, उसकी कीमत करीब 59 लाख रुपये है।

अमेरिका ने 15 मार्च को यमन पर किया हमला

अमेरिका ने इजरायली खुफिया सूचना के आधार पर 15 मार्च को यमन पर पहला हमला किया था। अमेरिका का कहना है कि हूती विद्रोही समुद्र में हमारे जहाजों को निशाना बना रहे हैं। अब तक हूती विद्रोहियों ने समुद्र में 100 से ज्यादा अमेरिकी जहाजों को मार गिराया है।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की बिगड़ी तबीयत, पटना के डॉक्टरों ने रेफर किया दिल्ली