India News (इंडिया न्यूज), USAID Food Waste : अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप ने कई ऐसे फैसले लिए जिससे पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया। इनमें से एक कई देशों को मिलने वाली अमेरिकी सहायता में कटौती का भी था।

अब न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि दुनिया भर के गोदामों में 35 लाख लोगों के लिए एक महीने तक का खाद्य राशन सड़ रहा है। इसमें अमेरिकी सरकारी गोदाम भी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक ये अनाज कुछ दिन के बाद इस्तेमाल के लायक नहीं रह जाएगा।

रॉयटर्स ने तीन पूर्व अमेरिकी अंतर्राष्ट्रीय विकास एजेंसी (USAID) के कर्मचारियों और दो अन्य सहायता संगठनों के सूत्रों के अनुसार यह जानकारी दी है। याद दिला दें कि इस साल जनवरी में ट्रंप प्रशासन के वैश्विक सहायता कार्यक्रमों में कटौती का फैसला लिया था तब से यह राशन सड़ रहा है।

गोदामों में सड़ रही 60,000 से 66,000 मीट्रिक टन खाद्य सामग्री

रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकारी गोदामों में मौजूद खाद्य सामग्री को अमेरिका लोगों को नहीं बांटेगा। बल्कि उन्हें जलाकर, पशु चारे के रूप में उपयोग करके या अन्य तरीकों से नष्ट किया जा सकता है।

USAID के ब्यूरो फॉर ह्यूमैनिटेरियन असिस्टेंस (BHA) की ओर से संचालित गोदामों में 60,000 से 66,000 मीट्रिक टन खाद्य सामग्री है, जो अमेरिकी किसानों और निर्माताओं से प्राप्त की गई है. जिबूती, दक्षिण अफ्रीका, दुबई और ह्यूस्टन के गोदामों में हाई एनर्जी बिस्कुट, वनस्पति तेल और पोषक अनाज समेत 66,000 टन से ज्यादा सामग्री जमा है।

इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि ये खाद्य राशन गाजा की पूरी आबादी को डेढ़ महीने या 10 लाख लोगों को तीन महीने तक खिला सकता। इसकी कीमत 98 मिलियन डॉलर से अधिक आकी जा रही है। जानकारी के लिए बता दें कि विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) के अनुसार, एक टन खाद्य सामग्री, जिसमें आमतौर पर अनाज, दालें और तेल शामिल होते हैं 1,660 लोगों की रोजाना जरूरत पूरी कर सकती है।

दुनिया में 34 करोड़ लोगों को खाने की जरूरत

संयुक्त राष्ट्र के आकड़ो के मुताबिक, दुनिया में 34 करोड़ लोगों को तीव्र खाद्य असुरक्षा का सामना कर रहे हैं। इसमें अकेले 19 लाख गाजा, सूडान, दक्षिण सूडान, हैती और माली में हैं और अकाल के कगार पर हैं।

इसके अलावा दुबई के गोदाम में 500 टन हाई एनर्जी बिस्कुट जुलाई में खराब हो जाएंगे, जो 27,000 कुपोषित बच्चों को एक महीने तक खिला सकते थे। पूर्व USAID अधिकारी ने बताया कि यह सामग्री अब नष्ट हो सकती है। सामान्य साल में केवल 20 टन खाद्य सामग्री खराब होती थी।

भारत-पाक तनाव के बीच India ने इस मुस्लिम देश के लिए खोल दिए दिलों के दरवाजे, मुंह ताकता रह गया कंगाल पाकिस्तान

हाफिज सईद फिर बसा रहा है आतंक की पाठशाला, बच्चों को दी जाएगी दहशतगर्दी की ट्रेनिंग, शाहबाज शरीफ कर रहे पूरी मदद