India News (इंडिया न्यूज), America On Pakistan Nuclear Radiations: भारत के साथ पंगा लेने वाला पाकिस्तान दुनिया के सामने लगातार अपनी बेइज्जती करवा रहा है। पाकिस्तान ने जंग जीतने की कई झूठी खबरें फैलाईं और इस बीच पाकिस्तान के बारे में भी एक और अफवाह वायरल होने लगी, जो वहां के न्यूक्लियर ठिकानों से जुड़ी है। दावा किया गया कि भारत ने इन ठिकानों को निशाना बनाया और अब पाकिस्तान में रेडिएशन का खतरा मंडरा रहा है। यही नहीं बताया जा रहा है कि अमेरिका तक घबरा गया है और रेडिएशन जांचने के लिए पूरी टीम भेज दी है। हालांकि, अब डोनाल्ड ट्रंप के देश से इन अफवाहों पर रिएक्शन आ गया है।

दरअसल, 12 मई को DGMO की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी इन अफवाहों पर जवाब देते हुए एयर मार्शल भारती ने साफ कह दिया था कि ना तो किराना हिल्स में न्यूक्लियर ठिकाने की कोई जानकारी है और ना ही भारतीय सेना ने इस पर हमला किया था। हालांकि, फिर भी इन अफवाहों पर विराम नहीं लगा और खबरें उड़ने लगीं कि पाकिस्तान में रेडिएशन फैल रही है और बार-बार भूकंप भी किसी लीक की गड़बड़ी की वजह से आ रहे हैं। फिर दावा किया गया अमेरिका ने घबराकर जांच के लिए विशेषज्ञों की टीमें भेज दी हैं। अब हाल ही में इस पूरे मामले पर अमेरिका की ओर से रिएक्शन आया है।

India को कुछ करने की जरूरत नहीं…पाकिस्तान की गर्दन मरोड़ रहे ये लोग, 7 नए घाव देखकर चीख पड़े शहबाज शरीफ

हाल ही में अमेरिकी विदेश विभाग से सवाल पूछा गया कि क्या वाकई पाकिस्तान में रेडिएशन लीक हुआ है और वहां अमेरिका की टीम पहुंची है? इस पर विदेश विभाग के प्रवक्ता ने जवाब देते हुए कहा कि ‘इस बारे में पूर्वावलोकन करने के लिए मेरे पास कुछ नहीं है’। उन्होंने साफ तौर पर इस बात से ना तो इनकार किया और ना ही इन अफवाहों की पुष्टि की है। ऐसे में पाकिस्तान में चल रही इस हलचल के बारे में कई तरह अफवाहें उड़ रही हैं, दावा ये भी किया जा रहा है कि रेडिएशन लीक की वजह से किराना हिल्स के आस-पास बसे गांव खाली कराए गए हैं।

चीन को मिली आतंकियों को सपोर्ट करने की सजा, भारत ने किया डिजिटल स्ट्राइक, निकल गई शी जिनपिंग की हेकड़ी