India News (इंडिया न्यूज), Pakistani People Against PM Shehbaz And Asim Munir: भारत से पंगा लेने के बाद कंगाल पाकिस्तान की हालत और खराब हो गई है। ये देश मदद की भीख मांदने कभी चीन के पास जा रहा है तो कभी मुस्लिम देशों के पास…अब इस देश की जनता भी आलाकमानों की नाकारा हरकतों से तंग आ चुकी है। हाल ही में अमेरिका की एक रिपोर्ट में पाकिस्तान सरकार की हालत और वहां के जनता के गुस्से पर बड़ा खुलासा किया गया है। जिसके बाद भारत के पड़ोस में बवाल ही हो गया है।

America की रिपोर्ट में क्या क्या?

दरअसल, हाल ही में पाकिस्तान को लेकर एक अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट जारी की गई है। जिसमें कई बड़े और मुस्लिम देश में खलबली मचाने वाले दावे किए गए हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान की जनता रोटी-रोजगार जैसी बेसिक जरूरतों के लिए तड़प रही है। लोग अपनी सिक्योरिटी को लेकर परेशान हैं और सेना प्रमुख असीम मुनीर और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पर बुरी तरह भड़के हुए हैं। पाकिस्तान में आर्थिक संकट, महंगाई और राजनीतिक अस्थिरता है और जनता सरकार के रवैये से थक चुकी है और अब युद्ध के संकट ने ये गुस्सा बढ़ा दिया है।

Pakistan का पानी बंद करने के बाद अब PM Modi ने लूट ली ये चीज, कंगाली में चीखें मारेंगे शहबाज…जनता पहले ही जूते लेकर खड़ी

‘हमारे साथ हुआ धोखा’

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पाकिस्तान की अवाम बोल रही है कि ‘हमें गोली नहीं, रोटी चाहिए’। इस रिपोर्ट में कई लोकल लोगों का रिएक्शन है। इस्लामाबाद की 21 साल छात्रा तहसीन जहरा कहती हैं कि ‘हम पहले ही महंगाई, बेरोजगारी और अराजक राजनीति से परेशान हैं। अब ऊपर से युद्ध की धमकी! ये सब डराने वाला है। हमें युद्ध नहीं, शांति चाहिए। सरकार और जनरल मिलकर आवाम के साथ धोखा कर रहे हैं। हम लोग त्रस्त हो चुके हैं इस सरकार से’। इस्लामाबाद की छात्रा 31 साल की जारा खान देश छोड़ना चाहती हैं। इसके अलावा छात्र इनामुल्लाह मान चुके हैं कि असीम मुनीर ने देश के कमजोर बना दिया।

Phalgam Attack के बाद इस वीडियो ने खोली Kashmiri Muslims की असलियत? भारत का नाम सुनते ही यंग लड़कों का ऐसा रिएक्शन, देखकर खौल जाएगा खून

लोगों की सुरक्षा में नाकाम Pakistan की सरकार?

रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में टूरिज्म खत्म हो चुका है और पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर के नीलम वैली और केरन जैसे इलाकों में दूर-दूर तक सिर्फ सन्नाटा दिखाई देता है। लोग घरों के पीछे बंकर बना रहे हैं क्योंकि पाकिस्तान इस इलाके के लोगों को सुरक्षा तक नहीं दे पा रहा है।