India News (इंडिया न्यूज), Vivek Ramaswamy On Pakistan : पाकिस्तान की खराब हालत से पूरी दुनिया वाकिफ है। बाइडेन के कार्यकाल में पाक पीएम शाहबाज रोजाना अमेरिका से आर्थिक मदद के तौर पर मोटी रकम लेते रहे हैं। लेकिन ट्रंप के आने के बाद पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं और इसका असर ट्रंप के शपथ लेने से पहले ही दिखने लगा है। ट्रंप के खास विवेक रामास्वामी ने पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है। रामास्वामी ने दावा किया है कि न्यूयॉर्क सिटी ने अवैध अप्रवासियों को रखने के लिए पाकिस्तान सरकार के स्वामित्व वाले एक होटल को लीज पर देने के लिए 220 मिलियन डॉलर (18 अरब रुपये) का भुगतान किया है।
रामस्वामी ने इस फैसले को पागलपन बताया
इस फैसले की जानकारी देते हुए रामास्वामी ने अपने एक्स हैंडल से लिखा, ‘अवैध अप्रवासियों को रखने के लिए न्यूयॉर्क सिटी ने मैनहट्टन में पूरे रूजवेल्ट होटल को किराए पर देने के लिए 220 मिलियन डॉलर का भुगतान किया है, उन्होंने आगे लिखा, ‘रूजवेल्ट होटल का स्वामित्व पाकिस्तान सरकार के स्वामित्व वाली एयरलाइन पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) के पास है। रामास्वामी ने इस कदम को पागलपन बताया है। हालांकि, उनकी यह प्रतिक्रिया लेखक जॉन लेफेब्रे के एक ट्वीट के बाद आई है।
रेफरी का एक फैसला और फुटबॉल के मैदान में बिछ गई सैकड़ों लाशें, वीडियो देख नहीं होगा आखों पर भरोसा
होटल की हालत खराब है
लेफेब्रे के ट्वीट के बाद यह मिलियन डॉलर का भुगतान सामने आया है। लेफेब्रे ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘होटल का स्वामित्व पाकिस्तान सरकार के पास है और यह सौदा पाकिस्तान को उसके अंतरराष्ट्रीय कर्ज पर डिफॉल्ट से बचने में मदद करने के लिए IMF के 1.1 बिलियन डॉलर के बेलआउट पैकेज का हिस्सा था। उन्होंने आगे लिखा, ‘इस शानदार डील से पहले 2020 से ही होटल बंद था। यह लंबे समय से ऑक्यूपेंसी से जूझ रहा था और इसे जीर्णोद्धार की सख्त जरूरत थी।
मस्क और रामास्वामी को मिली बड़ी जिम्मेदारी
विवेक रामास्वामी को ट्रंप का बेहद खास माना जाता है। ट्रंप ने डोनाल्ड ट्रंप के जरिए रामास्वामी और टेस्ला के मालिक एलन मस्क को सरकारी दक्षता की जिम्मेदारी सौंपी है। इन दोनों की जिम्मेदारी होगी कि वे सरकारी दक्षता में सुधार और फिजूलखर्ची पर लगाम लगाने के लिए कदम उठाएं। समास्वामी ने अभी आधिकारिक तौर पर जिम्मेदारी नहीं संभाली है और उन्होंने पहले ही बड़ा खुलासा करके सबको चौंका दिया है।
जानकारी के लिए बता दें कि इस होटल का नाम अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट के नाम पर रखा गया है। इस 19 मंजिला होटल में 1,200 से ज़्यादा कमरे हैं। न्यूयॉर्क शहर द्वारा किराए पर दिए जाने से पहले इस होटल को मरम्मत के लिए बंद कर दिया गया था।