India News (इंडिया न्यूज़), Nuh Violence, गुरुग्राम: हरियाणा के नूंह में शोभायात्रा के दौरान हुए हमले के बाद भड़की हिंसा की आग चौथे दिन गुरुवार को पूरे दक्षिण हरियाणा में फैल गई। सरकार ने गुरुग्राम और आसपास के इलाकों में शनिवार तक के लिए इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी हैं। इसी बीच अमेरिका के विदेश विभाग ने शांति का आह्वान करते हुए पार्टियों से हिंसा से दूर रहने का आग्रह किया है।

पार्टियों से हिंसक कार्रवाइयों से दूर रहने का किया आग्रह

अमेरिकी प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने बीते दिन बुधवार को कहा, “हमेशा की तरह हम अब भी शांति बनाए रखने की अपील करते हैं।” इसके साथ ही उन्होंने पार्टियों से हिंसक कार्रवाइयों से दूर रहने को लेकर भी आग्रह किया है। उन्होंने आगे कहा, “हमें इस बारे में नहीं पता था। अमेरिका के लोगों से सुनने में आया। फिर दूतावास से संपर्क किया है।”

जानें क्या है पूरा मामला

सोमवार दोपहर से नूंह में शोभायात्रा के दौरान भड़की हिंसा पूरे दक्षिण हरियाणा में फैल चुकी है। अब तक इस दंगे में 6 लोगों की मौत हो गई है। जिनमें दो होमगार्ड सहित 4 आम नागरिक शामिल हैं। वहीं, अब तक करीब 20 पुलिसकर्मियों सहित दर्जनों लोग इस हिंसा की चपेट में आ चुके हैं।