India News (इंडिया न्यूज), America Warns China: डोनाल्ड ट्रंप के आने के बाद से चीन की ऊल-जलूल हरकतों पर अमेरिका सख्त रुख अपनाता जा रहा है। हाल ही में दुनिया के सबसे पावरफुल देश ने शी जिनपिंग के देश को चेतावनी दे डाली है। ये वॉर्निंग उस शक्ति प्रदर्शन के बाद दी गई है, जिसमें चीन अपने पड़ोसी देश पर कब्जा करने की प्रैक्टिस कर रहा था। ये प्रैक्टिस एक धमकी थी, जिसमें परमाणु बॉम्ब जैसे कई खतरनाक हथियार इस्तेमाल किए गए थे। अमेरिका ने इस पर दुनिया के सामने चीन की ऐसी बेइज्जती की है कि जिनपिंग को सीधा दिल पर लगेगी।

China ने की कौन सी हरकत?

चीन ने हाल ही में ये कारनामा ताइवान को डराने के लिए किया था। जिसमें ताइवान की चौतरफा घेरेबंदी करके जोरदार युद्धाभ्‍यास किया जा रहा था। जिसमें युद्धपोत, H-6K परमाणु बॉम्‍बर, खतरनाक KD-21 मिसाइलों का इस्तेमाल भी किया गया। ये सब देखकर अमेरिका को गुस्सा आ गया और इस डोनाल्ड ट्रंप की बात चीन को याद दिलाते हुए कहा गया है कि यथास्थिति को ताकत या किसी अन्‍य एकतरफा तरीके से बदलने के प्रयास करने वाले को अमेरिका के विरोध का सामना करना पड़ेगा। चीन पहले भी ताइवान को चौतरफा घेरकर कब्‍जा करने का अभ्यास कर चुका है।

यूरोप में होगा इस्लामिक शासन, इन 40 देशों को लेकर बाबा वेंगा की भविष्यवाणी से मच गया हड़कंप, सिर्फ ये 4 देश रहेंगे सुरक्षित

Taiwan ने भी दिखा दिया आइना?

इस मामले पर ताइवान के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय ने भी बयान जारी किया है और कहा है कि ‘ताइवान के आसपास 19 चीनी नौसेना के जहाज देखे गए और ताइवान के सशस्त्र बलों ने इस पर कड़ी नजर रखी थी। इसके खिलाफ ताइवान की तरफ से सीएपी विमान, नौसेना के जहाजों और तटीय मिसाइल प्रणालियों को तैनात किया जा चुका है’। मंत्रालय ने चीन से इंडो-पैसिफिक शांति-स्थिरता में खलल डालने की कोशिश बंद कर देने के लिए कहा है। हालांकि, चीन हमेशा से ये दावा करता आया है कि ताइवान उसका हिस्सा और जरूरत पड़ने पर बलपूर्वक उसे हासिल करके ही मानेगा।

US tariff Impact: ट्रंप का टैरिफ वार, आम आदमी के छूट जाएंगे पसीने, उंचे दामों पर बिकेंगी ये छोटी-छोटी चीजें