India News(इंडिया न्यूज),American Army: इजरायल हमास के चल रहे युद्ध का प्रभाव कही ना कही पूरी दुनिया पर दिखने लगा है। जिसके बाद एक और बड़ी खबर सामने आ रही है कि, अब इराक और सीरिया में तैनात अमेरिकी सेना पर तीन नवंबर के बाद से आठ बार हमला किया गया है। जारी रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, गाजा में चल रहे इजरायल-हमास युद्ध के बीच सेनाओं पर हमले बढ़ गए हैं, लेकिन अमेरिकी अधिकारियों ने सीधे तौर पर चल रहे संघर्ष पर उन्हें दोषी नहीं ठहराया है। अमरिकी मीडिया की माने तो हमलों ने बड़े पैमाने पर अल-असद एयरबेस, इराक और अल-तनफ गैरीसन, सीरिया को निशाना बनाया है, साथ ही सीरिया में मिशन सपोर्ट साइट ग्रीन विलेज के पास कुछ अन्य को निशाना बनाया गया है।

सीरिया में हो रहा लगातार हमला

वही सीरिया में अमेरिकी सेना पर हमले की बात करें तो पांच नवंबर को जारी रिपोर्ट में बताया गया कि, पांच घटनाएं सीरिया के टाल बेदार के पास हुईं। अल-असद पर एक हमले में कई एकतरफा हमले वाले ड्रोन के साथ एक मल्टी-रॉकेट हमला भी शामिल था। सोमवार सुबह सीरिया के टाल बेदार के पास एक और एकतरफा हमला करने वाले ड्रोन को मार गिराया गया।

एक ड्रोन गिराने का दावा

इसके साथ ही अमेरिकी अधिकारी ने सोमवार को इस विषय में जानकारी देते हुए कहा कि, तीन नवंबर की दोपहर को सीरिया के शद्दादी के पास एकतरफा हमला करने वाले ड्रोन को मार गिराया गया, इसमें किसी के हताहत होने या बुनियादी ढांचे को नुकसान की सूचना नहीं है। अगली सुबह, शद्दादी के पास एक और एकतरफा हमला करने वाले ड्रोन को मार गिराया गया।

ये भी पढ़े