India News (इंडिया न्यूज), America Reacts On Illegal Immigrants Row: अमेरिका में गलत तरीके से घुसे अवैध प्रवासियों पर नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) सख्त हो गए हैं। उन्होंने अपने दोस्त भारत को भी एक विमान में भरकर 104 भारतीय नागरिकों वापस भेज दिए हैं। देश में विपक्ष को ये बेइज्जती जरूर लग रही है लेकिन ट्रंप का ये काम कानून के खिलाफ नहीं हैं। भारत में चल रही तरह-तरह की बातों के बीच हाल ही में अमेरिका ने इस पूरे मामले पर स्टेटमेंट जारी किया है, जिसमें प्रवासियों को बेहद बुरी तरह से फटकार लगाई गई है और एक तगड़ा मैसेज भी दिया गया है।
अमेरिका की सेना विमान में 104 गैरकानूनी तरीके से घुसे भारतीय लोगों को भरकर लाई है। कथित तौर पर इन लोगों के हाथ-पैर बांध कर लाया गया है। कई तरह के आरोपों में ये भी है कि 40 घंटों के सफर में लोगों को टॉयलेट जाने के लिए भी तड़पाया गया। वहीं, अब इन सभी विवादों पर अमेरिकी दूतावास ने रिएक्शन दे दिया है। इस स्टेटमेंट में अवैध प्रवासियों को बेइज्जत करते हुए उन्हें ‘एलियन’ बुलाया गया। अमेरिकी दूतावास ने कहा है कि ‘अमेरिका में जो भी गलत तरीके से घुसेगा उसे इसी तरह वापस भेजा जाएगा। हमारे देश की सुरक्षा के लिए इमिग्रेशन कानूनों को लागू करना बेहद जरूरी है’।
इस स्टेटमेंट में प्रवासियों को लेकर आगे कहा गया कि ‘अमेरिकी की नीति है कि अवैध एलियंस को देश से निकालने के लिए इमिग्रेशन कानूनों का ईमानदारी से पालन किया जाए’। बता दें कि ट्रंप भी अवैध प्रवासियों को कई बार ‘एलियन्स’ कहकर संबोधित कर चुके हैं। उन्होंने गद्दी संभालते ही कई लोगों को देश से बाहर निकालने का ऐलान कर दिया था। जिसके तहत बुधवार को दोपहर 1.59 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर अमेरिकी प्लेन 79 पुरुष और 25 महिलाएं और 13 बच्चों को लेकर लैंड हुआ, जिन्होंने डंकी रूट के जरिए अमेरिका में घुसने की कोशिश की थी।