India News (इंडिया न्यूज), Trump And Musk: जगजाहिर है कि डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क की दोस्ती में अब दरार आ गई है। अब एलन मस्क ने नया हथकंडा अपनाते हुए नई राजनीतिक पार्टी बनाने का फैसला किया है। उन्होंने यह बात तब कही है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी आर-पार की लड़ाई खुलकर सामने आ गई है। मस्क की नई पार्टी की बात ने अमेरिका के राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मचा दी है। मस्क ने अपनी नई पार्टी का नाम ‘द अमेरिका पार्टी’ रखने का संकेत दिया है, जो उनके मुताबिक 80% लोगों का प्रतिनिधित्व करेगी।

मस्क ने ट्वीट कर पूछी जनता की राय

एलन मस्क ने अपने एक्स हैंडल (पहले ट्विटर) पर एक पोल कराया जिसमें उन्होंने पूछा कि क्या अमेरिका को नई राजनीतिक पार्टी की जरूरत है। उनके इस पोल में 56 लाख से अधिक लोगों राय दी और करीब  80 फीसदी लोगों ने कहा कि हां कहा। अब मस्क ने पोल का रिजल्ट शेयर करते हुए लिखा, “लोगों ने अपनी राय दे दी है। अमेरिका को एक नई पार्टी की जरूरत है जो 80% लोगों की आवाज बने।” एलन मस्क ने लोगों के पोल का जवाब देते हुए लिखा, ‘द अमेरिका पार्टी’।

मस्क ने ट्रंप सरकार के बिल की सरेआम आलोचना

एलन मस्क ने ट्रंप सरकार के ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ की कड़ी आलोचना की थी और इसे ‘घृणित’ बिल बताया था। गौरतलब है कि इस बिल में ट्रंप सरकार की खर्च योजना भी शामिल है, इसमें 2.4 ट्रिलियन डॉलर के घाटे की खबर सामने आई है। एलन मस्क ने इसकी पुरजोर आलोचना की और इसके बाद 30 मई को उन्होंने ट्रंप सरकार में अपने पद यानी डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) के चीफ को छोड़ दिया।

‘बाल नोचे, जमीन में घसीटा, फिर…’, आधी रात में बीच सड़क पर लड़के-लड़कियों में चले लात घूंसे, ‘गैंगवार’ का Video देख गामा पहलवानों को भी आ जाएगी शर्म

ट्रंप और मस्क के बीच कैसे बनी इतनी बड़ी खाई?

एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के बीच बेमिसाल दोस्ती थी। 2024 के चुनावों के दौरान मस्क ने ट्रंप का समर्थन किया और ट्रंप को 220 मिलियन डॉलर से ज्यादा की मदद भी की। लेकिन अब हालात बदल गए हैं और दोनों के रिश्तों में बड़ी दरार आ गई है। ट्रंप ने कहा है कि वह मस्क की बातों से हैरान होने के साथ साथ निराश भी हैं। उन्होंने कहा, “एलन और मेरे बीच बहुत अच्छे संबंध थे। मुझे नहीं पता कि हमारे बीच अच्छे संबंध बने रहेंगे या नहीं। उसने मेरे बारे में बहुत सारी अच्छी बातें कहीं, लेकिन मैं उससे बहुत नाराज़ हूँ। मैंने उसकी बहुत मदद की।”

China ने बना लिया साइलेंट ‘किलर’, आसमान में ही कांड कर देगा ये हैवान, जानें भारत को क्या पड़ेगा असर?