India News (इंडिया न्यूज), Irani Girl Airport Viral Video: सोशल मीडिया पर एक लड़की और मौलवी का वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि, यह वीडियो तेहरान एयरपोर्ट का है, जहां एक ईरानी लड़की का मौलवी से झगड़ा हो गया। दोनों के बीच बात इतनी बिगड़ गई कि लड़की हाथापाई पर उतर आई और उसने मौलवी की पगड़ी भी फेंक दी।
लड़की ने मौलाना के साथ क्यों की बदतमीजी?
दरअसल, तेहरान एयरपोर्ट पर एक ईरानी लड़की बिना हिजाब पहने और बिना सिर ढके घूम रही थी। इस दौरान वहां मौजूद एक मौलवी ने लड़की से हिजाब पहनकर सिर ढकने को कहा। इस पर ईरानी लड़की भड़क गई और उसने एयरपोर्ट पर सबके सामने मौलवी की पगड़ी फेंक दी और उससे अपना सिर ढक लिया। इसके बाद लड़की ने एयरपोर्ट के पूरे लाउंज में घूमकर दिखाया।
ईरान ने हिजाब कानून पर लगा दी है रोक
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, हिजाब को लेकर बढ़ते घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय विरोध के बीच ईरान ने अपने हिजाब कानून के क्रियान्वयन पर रोक लगा दी है। ईरान की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने दिसंबर, 2024 को लागू होने वाले विवादास्पद हिजाब और पवित्रता कानून के क्रियान्वयन पर रोक लगा दी है। ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने हिजाब कानून के बारे में कहा था कि यह अस्पष्ट है और इसमें सुधार की जरूरत है। उन्होंने संकेत दिया है कि इसे लागू करने से पहले इसके प्रावधानों पर पुनर्विचार किया जा सकता है।
बसों में चोरी करने वाली सांसी गैंग का पर्दाफाश, CCTV फुटेज से हुआ बड़ा खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार