India News (इंडिया न्यूज), Plane Crash Video Viral: अमेरिका में एक और विमान हादसा हुआ है। अमेरिकी नौसेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर समुद्र तट पर गिर गया। हादसे में विमान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन उसमें सवार पायलट बच गए। उन्हें मछुआरों ने बचा लिया। आपको जानकारी के लिए बता दें कि, हादसा सैन डिएगो के व्हिडबे द्वीप पर हुआ। अमेरिकी नौसेना का EA-18G ग्रोलर जेट था। व्हिडबे द्वीप अमेरिकी नौसेना एयरबेस पर तैनात विमान और चालक दल से जुड़ी यह पिछले 4 महीने में दूसरी दुर्घटना है। वहीं, अमेरिका में पिछले डेढ़ महीने में अमेरिकी सेना से जुड़ी यह दूसरी दुर्घटना है।
हादसे का वीडियो हुआ वायरल
भारतीय समय के अनुसार, बुधवार सुबह करीब 10:15 बजे जेट विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सैन डिएगो खाड़ी के प्वाइंट लोमा से जेट विमान से दोनों चालक दल के सदस्य बाहर निकले और पानी में गिर गए, जिन्हें मछुआरों और तटरक्षक बल ने करीब 10 मिनट में ढूंढ निकाला और अस्पताल ले गए, जहां उनकी हालत स्थिर है। दोनों पायलटों की पहचान अभी उजागर नहीं की गई है। अमेरिकी तटरक्षक बल के प्रवक्ता पेटी ऑफिसर क्रिस्टोफर सैप्पी ने हादसे की पुष्टि की है। वहीं, हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे का शिकार हुआ 2-सीटर जेट विमान इलेक्ट्रॉनिक अटैक स्क्वाड्रन (VAQ) 135 में तैनात था, जिसे NAS व्हिडबे आइलैंड में ‘ब्लैक रेवेन्स’ के नाम से जाना जाता है, लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि विमान कैलिफोर्निया क्यों गया? विमान का मलबा बुधवार दोपहर तक खाड़ी में ही था।
अब तक अमेरिका में हुए 4 हादसे
आपको बता दें कि अमेरिका में अब तक 4 बड़े विमान हादसे हो चुके हैं, जिनमें से 2 जानलेवा साबित हुए हैं। एक विमान हादसा 12 नवंबर 2001 को हुआ था। एक जेट विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद न्यूयॉर्क शहर के एक इलाके में घुस गया, जिससे विमान में सवार सभी 260 लोग और जमीन पर 5 लोग मारे गए। तो वहीं, दूसरा विमान हादसा 29 जनवरी 2025 को वाशिंगटन में हुआ था। रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास अमेरिकी सेना का एक हेलीकॉप्टर अमेरिकन एयरलाइंस से टकरा गया था। हादसे में दोनों विमानों में सवार 67 लोगों की मौत हो गई थी। विचिटा, कंसास से उड़ान भर रहा एक अमेरिकन एयरलाइंस का विमान सेना के ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से टकरा गया।
वाशिंगटन में दुर्घटना के दो दिन बाद 31 जनवरी, 2025 को फिलाडेल्फिया में एक एयर एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें सवार छह लोग और जमीन पर एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। 8 फरवरी, 2025 को अलास्का में बर्फ में दुर्घटनाग्रस्त होने से एक छोटे विमान में सवार सभी 10 यात्रियों की मौत हो गई। अब सैन डिएगो में दुर्घटना हुई है।
Jamia Millia Islamia: जामिया में दिल्ली पुलिस का एक्शन, यूनिवर्सिटी ने बढ़ाई सुरक्षा