India News (इंडिया न्यूज),Israel eyal zamir appointed idf military chief :इजराइल और हमास के बीच इस समय तनाव है। इस बीच इजराइल ने अपनी सेना को लेकर बड़ा फैसला लिया है। देश ने रविवार को अपनी सेना की कमान मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) इयाल जमीर को सौंप दी। इयाल जमीर को नया चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त किया गया है। इयाल जमीर देश के 24वें आईडीएफ कमांडर बनेंगे। उन्हें यह कमान 5 मार्च को सौंपी जाएगी।
इस महीने की शुरुआत में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और रक्षा मंत्री इजराइल कैट्ज ने जमीर को इस पद के लिए चुना था। पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट के पूर्व अध्यक्ष अशर ग्रुनिस की अगुवाई वाली वरिष्ठ नियुक्ति सलाहकार समिति ने उन्हें अगले चीफ ऑफ स्टाफ के तौर पर मंजूरी दी थी। जमीर से पहले लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी इस पद पर थे। हलेवी ने 7 अक्टूबर को देश में हमास के हमले को विफल करने में सेना की विफलता के कारण 21 जनवरी को इस पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी।
कौन हैं इयाल जमीर
इयाल जमीर (59) का जन्म दक्षिणी इजराइली शहर ईलाट में हुआ था। ज़मीर 1984 में सेना में शामिल हुए थे. उन्होंने टैंक अधिकारी का प्रशिक्षण पाठ्यक्रम पूरा किया. इसके बाद वे लगातार सफलता की सीढ़ियाँ चढ़ते गए और अपनी योग्यता के आधार पर उन्हें कई ज़िम्मेदारियाँ दी गईं. उन्होंने 2003 में 7वीं आर्मर्ड ब्रिगेड और 2009 में 36वीं आर्मर्ड डिवीज़न की कमान संभाली।
नेतन्याहू के कितने करीबी
ईयाल ज़मीर सरकार और नेतन्याहू के कितने करीबी और भरोसेमंद हैं, इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वे 2012 से 2015 तक नेतन्याहू के सेना सचिव थे. इसके साथ ही आईडीएफ की कमान संभालने के लिए उनके नाम पर एक बार नहीं बल्कि दो बार विचार किया गया। साल 2018 और 2022 में उन्हें सेना का चीफ ऑफ स्टाफ बनाने की चर्चा थी, लेकिन अब उन्हें इस पद पर नियुक्त किया गया है।
ईयाल ज़मीर को साउथ आईडीएफ का कमांडर बनाया गया। 2018 से 2023 तक उन्होंने डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ की ज़िम्मेदारी संभाली। इसके बाद वे वॉशिंगटन इंस्टीट्यूट थिंक टैंक में विजिटिंग रिसर्च फेलो बनने के लिए अमेरिका भी गए।
वर्ष 2023 में उन्हें रक्षा मंत्रालय का महानिदेशक नियुक्त किया गया, जहां वे इस महीने की शुरुआत तक कार्यरत रहे। ईयाल ज़मीर को चीफ के रूप में चुनने के बाद, रक्षा मंत्रालय के उप निदेशक और इसके योजना प्रभाग के प्रमुख इतामार ग्राफ को अब कैट्ज़ ने कार्यवाहक महानिदेशक नियुक्त किया है। ईयाल ज़मीर ने तेल अवीव और हाइफ़ा विश्वविद्यालयों से डिग्री हासिल की और व्हार्टन विश्वविद्यालय के जनरल मैनेजमेंट प्रोग्राम से स्नातक किया है।
5 मार्च को संभालेंगे कार्यभार
इस पद पर नियुक्त होने के बाद ईयाल ज़मीर 5 मार्च को कार्यभार संभालेंगे। इसके बाद वे कई कमांडरों की नियुक्ति करेंगे। क्योंकि पूर्व चीफ हलेवी के इस्तीफे के बाद कई वरिष्ठ कमांडर भी इस्तीफा दे सकते हैं। इसके चलते वे कई कमांडरों की नियुक्ति करेंगे। आईडीएफ चीफ ऑफ स्टाफ 3 साल तक पद पर रहेंगे और उन्हें 1 साल का एक्सटेंशन मिल सकता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उत्तरकाशी का दौरा, 27 फरवरी को करेंगे कई योजनाओं का उद्घाटन