India News (इंडिया न्यूज)Asim Munir Missing: भारत ने जब पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब देने का फैसला किया तो उसने सिर्फ जवाब ही नहीं दिया – बल्कि हिसाब बराबर कर लिया। 6-7 मई की रात को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय वायुसेना ने 25 मिनट में पाकिस्तान और पीओके में 21 जगहों पर हवाई हमले किए और नौ बड़े आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया। इन हमलों में 80 से ज्यादा आतंकी मारे गए।

भारत के हमले के बाद कभी हाफिज सईद को सलाम करने वाली पाकिस्तानी सेना अब अपने ही ‘पालतू आतंकियों’ के जनाजे में शामिल होकर आंसू बहा रही है… और आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर? ऐसा लगता है जैसे जमीन चीरकर कहीं छिप गए हैं। भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को 12 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, लेकिन अब तक असीम मुनीर ने एक भी बयान जारी नहीं किया है। पिछली बार 5 मई को मुनीर ने कहा था कि उनका देश अपनी प्रतिष्ठा और लोगों की भलाई के लिए पूरी ताकत से जवाब देगा। अब सवाल उठता है कि मुनीर कहां हैं? आइए विस्तार से जानते हैं…

नेशनल हाईवे पर कोल्ड ड्रिंक से भरा ट्रक पलटा, चालक व मालिक केबिन में फंसे, लगा लम्बा जाम

‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने छीन ली नींद, GHQ कांप रहा है

जैसे ही भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने POK में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर के ठिकानों को राख में तब्दील किया, GHQ (जनरल हेडक्वार्टर) रावलपिंडी में एक मीटिंग बुलाई गई। लेकिन वहां सबसे बड़ी अनुपस्थिति थी- जनरल असीम मुनीर की।

कहां हैं जनरल असीम मुनीर?

अब सबसे बड़ा सवाल- कहां हैं पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर? कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं, कोई बयान नहीं और कोई मीटिंग नहीं। कोई कहता है कि वे सऊदी दौरे पर गए हैं, कोई कहता है कि वे किसी गुप्त भूमिगत बंकर में बैठे हैं और एक रिपोर्ट के मुताबिक- वे खुद को ‘जनता के गुस्से’ से बचाने के लिए अब्बासी हिल्स के एक फार्महाउस में ‘ध्यान’ कर रहे हैं। वजह साफ है- डर! क्योंकि इस बार सिर्फ आतंकियों पर ही नहीं बल्कि पाकिस्तानी सेना की छवि पर भी हमला हुआ है।

आतंकियों के जनाजे में पहुंची पाक सेना- शर्मनाक तमाशा!

जब POK के रावलकोट में जैश के 17 आतंकियों का अंतिम संस्कार हुआ, तो उसमें पाकिस्तानी सेना के दो कर्नल और एक ब्रिगेडियर भी शामिल थे! और अंतिम संस्कार पर पाक सेना का झंडा फहराया गया! क्या इसका मतलब यह है कि अब पाकिस्तान अपने आतंकियों को ‘शहीद’ का दर्जा देने लगा है? पूरी दुनिया ने देखा, और भारत ने कहा – ‘अब कोई शक नहीं रहा… आतंक और सेना अब एक ही चक्की में पिस रहे हैं।’

‘मुस्लिम समाज’ के लोगों ने पाकिस्तान पर हुई ‘एयर स्ट्राइक’ पर कुछ इस तरह दी प्रतिक्रिया, जानकार आप भी रह जाएंगे हैरान