India News (इंडिया न्यूज), Kazakhstan Plane Crash Updates: कजाकिस्तान प्लेन क्रैश के मामले में एक दिन पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने माफी मांगी थी। अब समाचार एजेंसी रॉयटर्स के हवाले से खबर आ रही है। जिसमें अजरबैजान के सरकारी टेलीवीजन के हवाले से जानकारी देते हुए बताया गया है कि, अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने रविवार (29 दिसंबर, 2024) को दावा किया कि, कजाकिस्तान में हाल ही में हुए एक यात्री विमान हादसे में 38 लोगों की मौत हो गई थी, जो रूसी क्षेत्र से जमीनी गोलीबारी के कारण हुआ था। 

अजरबैजान के राष्ट्रपति ने कही ये बात

राष्ट्रपति अलीयेव ने इस घटना पर गहरा खेद भी व्यक्त किया और रूस में “कुछ हलकों” द्वारा दुर्घटना के कारणों के बारे में झूठी कहानियाँ फैलाकर सच्चाई को दबाने के प्रयासों की आलोचना की। अजरबैजान के राष्ट्रपति की यह टिप्पणी व्लादिमीर पुतिन द्वारा दुर्घटना के लिए माफी मांगने के एक दिन बाद आई है, उन्होंने इसे “दुखद घटना” कहा, जो रूस के हवाई क्षेत्र में हुई थी। जहां यूक्रेनी ड्रोन के जवाब में इसकी हवाई सुरक्षा सक्रिय हो गई थी।

तिब्बत के इस धार्मिक केंद्र में कब्जा जमाने की तैयारी में चीन? तैनात कर दिए 400 सैनिक और कई हेलीकॉप्टर, बौद्ध धर्म का खात्मा करेंगे जिनपिंग!

पुतिन ने जारी किया था ये बयान

क्रेमलिन ने रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार एक बयान में कहा, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूसी हवाई क्षेत्र में हुई दुखद घटना के लिएमाफ़ी मांगी और एक बार फिर पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी और ईमानदार संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।”

रतन टाटा की मदद से एक स्टार्टअप बन गई 500 करोड़ की कंपनी, अब उनकी जयंती पर कैंसर के मरीजों के लिए कर दिया बड़ा ऐलान, सैल्यूट के लिए अपने आप उठेंगे हाथ