India News (इंडिया न्यूज), Baba Vanga On Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बड़ी जीत हासिल हुई है। उनकी जीत के बाद रिपब्लिकन खेमे और ट्रंप समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। हालांकि, बाबा वेंगा ने ट्रंप को लेकर एक ऐसी खतरनाक भविष्यवाणी की है। जो सच साबित हुई तो पूरे अमेरिका में हाहाकार मच सकता है। बता दें कि, बाबा वेंगा बुल्गारिया की एक चिकित्सक थीं, जिन्हें उनकी सटीक भविष्यवाणियों के कारण बाल्कन की नास्त्रेदमस भी कहा जाता है। उन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध, चेरनोबिल परमाणु दुर्घटना और सोवियत संघ के पतन की भविष्यवाणी की थी, जो बिल्कुल सच साबित हुई।
ट्रंप को लेकर क्या था बाबा वेंगा की भविष्यवाणी
बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की थी कि डोनाल्ड ट्रंप एक रहस्यमयी बीमारी का शिकार हो जाएंगे। जिसकी वजह से वे बहरे हो जाएंगे और ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित हो जाएंगे। हालांकि, ट्रंप को फिलहाल ऐसी कोई बीमारी नहीं हुई है, जिससे उनकी जान को खतरा हो। वैसे, हाल ही में ट्रंप की हत्या की कोशिश की गई थी, जिससे पूरे अमेरिका में हड़कंप मच गया था।
गौरतलब है कि, 13 जुलाई 2024 को जब डोनाल्ड ट्रंप पेंसिलवेनिया के बटलर में प्रचार कर रहे थे, तब एक 20 वर्षीय युवक ने उन पर गोलियां चला दीं। ट्रंप के भाषण के दौरान अचानक तेज आवाज गूंजी। ट्रंप ने जब अपना कान छुआ तो उनके हाथ पर खून लगा हुआ था। कुछ ही पलों में सीक्रेट सर्विस के एजेंट तेजी से उनके चारों ओर घेरा बनाकर खड़े हो गए और ट्रंप को जमीन पर लिटाकर उन्हें सुरक्षा कवर दे दिया। इसके बाद ट्रंप किसी तरह उठे और मुट्ठी बांधकर चिल्लाए… लड़ो, लड़ो, लड़ो..।
पहले मचाया कत्लेआम, अब लगा रहे मरहम… गाजा में इजरायली सेना के दरियादिली से हिला यह मुस्लिम संगठन
कई भविष्यवाणियां नहीं हुई सच
बता दें कि, साल 1911 में जन्मी बाबा वेंगा 12 साल की उम्र में तूफान में फंसने के बाद अपनी आंखों की रोशनी खो बैठी थीं। उन्होंने अपना ज्यादातर जीवन बेलासिका पर्वतों के बल्गेरियाई रूपाइट क्षेत्र में बिताया। हालांकि, बाबा वेंगा की सभी भविष्यवाणियां हमेशा सटीक नहीं होती हैं। उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि वर्ष 2016 तक पूरा यूरोप नष्ट हो जाएगा और 2010-2014 के बीच दुनिया परमाणु युद्ध देखेगी। इस वजह से अब ट्रंप समर्थक भी जश्न मना रहे होंगे कि उनके नेता के बारे में बाबा वेंगा की भविष्यवाणी एक बार फिर गलत साबित हुई है।