India News (इंडिया न्यूज), Muhammad Yunus: बांग्लादेश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस के सत्ता  संभालने के बाद से लगातार सुर्ख़ियों में रहते हैं। कभी अपने राजनीतिक जीवन तो कभी निजी जीवन के लिए चर्चाओं में रहते हैं। अब उनकी फैमिली से जुड़ी एक चौंकाने वाली चीज सामने आई है। दरअसल पूरा मामला ये है कि, हाल ही में उनकी बेटी मोनिका यूनुस से जुड़े विवादों ने उनकी जिंदगी के पुराने पन्नों को फिर से खोल दिया, जिसमें उनकी पहली पत्नी वेरा फॉरेस्टेंको का भी प्रमुखता से जिक्र हुआ। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, साल 1967 में जब मोहम्मद यूनुस पीएचडी करने अमेरिका की वेंडरबिल्ट यूनिवर्सिटी गए थे, तो उनकी मुलाकात रूसी लड़की वेरा फॉरेस्टेंको से हुई। पहली ही मुलाकात में दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं और यह रिश्ता जल्द ही प्यार में बदल गया। 

रूसी लड़की से की थी शादी

तीन साल के प्रेम संबंध के बाद 1970 में दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद 1972 में यूनुस और वेरा बांग्लादेश चले गए। शुरुआत में सब कुछ ठीक चल रहा था और 1977 में उनके घर बेटी मोनिका यूनुस का जन्म हुआ। लेकिन कुछ समय बाद ही उनके रिश्ते में खटास आने लगी। शादी के कुछ साल बाद ही वेरा और यूनुस के रिश्ते में दरार गहराने लगी। हालात इतने बिगड़ गए कि वेरा को अपनी तीन महीने की बेटी के साथ अमेरिका के न्यूजर्सी जाना पड़ा। इसके बाद वेरा ने यूनुस से दूरी बना ली और उनसे संपर्क लगभग खत्म कर दिया। 

Rahul Gandhi ने यह क्या कर दिया! सारंगी के सिर में टांके, मुकेश राजपूत का ब्लड प्रेशर बढ़ा, डॉक्टर ने कह दी बड़ी बात…

रूस से आती है फंडिंग

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेरा के रूस के बड़े उद्योगपतियों से गहरे संबंध थे। माना जाता है कि बांग्लादेश में यूनुस द्वारा चलाए जा रहे कई प्रोजेक्ट्स के लिए फंडिंग रूस से आती थी और इस फंड को जुटाने में वेरा की अहम भूमिका थी। भले ही मोनिका ने बचपन में अपने पिता को करीब से नहीं देखा हो, लेकिन 2004 में उन्होंने खुद मोहम्मद यूनुस से संपर्क किया। इसके बाद 2005 में वह पहली बार अपने पिता से मिलने बांग्लादेश आईं। मोनिका ने अपनी अलग पहचान बनाई। वह पेशे से एक प्रतिष्ठित ओपेरा सिंगर हैं और न्यूयॉर्क में कई बड़े ग्रुप के साथ काम कर चुकी हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने जयपुर बम ब्लास्ट आरोपी मोहम्मद सरवर अजमी की जमानत शर्तों में किया संशोधन

दूसरी शादी से शुरू हुआ नया अध्याय

वेरा से अलग होने के तीन साल बाद अफरोजी मोहम्मद यूनुस की जिंदगी में आईं। वे मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी में फिजिक्स की शोधकर्ता थीं। यूनुस से शादी करने के बाद अफरोजी बांग्लादेश में उनके साथ काम करने लगीं और उनकी नई जिंदगी का अहम हिस्सा बन गईं। हाल के दिनों में मोनिका यूनुस के ड्रग एब्यूज और ड्राइविंग विवाद ने यूनुस की निजी जिंदगी को फिर से सुर्खियों में ला दिया। हालांकि, बाद में यह खबर झूठी साबित हुई। लेकिन इस विवाद ने एक बार फिर उनकी पहली पत्नी और बेटी से जुड़े पुराने सवालों और चर्चाओं को हवा दे दी।

लीक हो गया Yunus का सबसे बड़ा पाप? PM Modi ने 4 महीनों में दिखाया ऐसा ट्रेलर, कांप गया पूरा देश