India News (इंडिया न्यूज), Bangladesh India border tension: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के गृह सलाहकार और सेवानिवृत्त सेना लेफ्टिनेंट जनरल जहांगीर आलम चौधरी ने ऐसा बयान दिया है, जिससे न सिर्फ अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस की मुश्किलें बढ़ गई हैं, बल्कि एक बार फिर भारत के साथ रिश्तों में कड़वाहट आ गई है। यानि कुल मिलकर उन्होंने आग में घी डालने का काम किया है। दरअसल, मंगलवार को जहांगीर आलम राजशाही में एक जेल प्रशिक्षण केंद्र के कार्यक्रम में पहुंचे थे।

यहां पासिंग आउट परेड में शामिल होने के बाद जब उन्होंने मीडिया से बात की तो उन्होंने भारत-बांग्लादेश सीमा पर हाल ही में हुए तनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर खुलकर बात की। उन्होंने साफ कहा, “सीमा पर भारत की ओर से ‘पुश-इन’ की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। हमने कई बार इसका विरोध किया है, अगर भेजे जा रहे लोग हमारे नागरिक हैं तो उन्हें उचित प्रक्रिया के तहत भेजें।

असम और बांग्लादेश के कुरीग्राम जिले की सीमा पर गरमाया माहौल

यह मंगलवार की सुबह की बात है, जब भारत के असम और बांग्लादेश के कुरीग्राम जिले की सीमा पर माहौल गरमा गया। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉर्डर पिलर नंबर 1067 के पास बोराईबारी और मनकाचर इलाके में बीएसएफ और बीजीबी आमने-सामने आ गए। बताया गया कि बीएसएफ के जवानों ने 9 पुरुषों और 5 महिलाओं को बांग्लादेश में धकेलने की कोशिश की, जिसे ‘पुश-इन’ कहा जाता है, जिसके कारण बांग्लादेश के अंदर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।

‘सीमा पूरी तरह सुरक्षित’

हालांकि, जहांगीर आलम ने अपने बयान में यह भी दावा किया है कि सीमा पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने कहा है कि हमारा बल पूरी तरह सतर्क है, और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। सीमा पर किसी भी तरह की गड़बड़ी जैसी घटनाएं नहीं होंगी। उन्होंने मीडिया से भी अपील की ऐसी संवेदनशील घटनाओं की रिपोर्टिंग में जिम्मेदारी दिखाएं।

इस बार जून महीने में आसमान से पानी के रूप में बरसेगी आफत! IMD ने दी चेतावनी, इतनी अधिक होगी बारिश

सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया

कार्यक्रम के दौरान जहांगीर आलम ने यह भी कहा कि आगामी ईद को देखते हुए सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पिछली ईद शांतिपूर्ण रही थी और इस बार भी शांतिपूर्ण रहेगी।

घर से अवैध शराब की खेप पकड़ी, 168 पेटी अंग्रेजी शराब व 45 पेटी बीयर बरामद, दो शराब तस्कर गिरफ्तार, चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया