India News (इंडिया न्यूज), Bangladesh Politics Crisis : बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के चीफ बनने के बाद से ही मोहम्‍मद यूनुस भारत के खिलाफ काम कर रहे हैं। उनकी तरफ से लगातार भारत के खिलाफ जहर उगला जा रहा है और हद तो तब हो गई जब यूनुस सरकार ने पाकिस्तान के साथ मिलकर भारत के खिलाफ साजिश रचना भी शुरू कर दी है। लेकिन इन सब के बीच मोहम्‍मद यूनुस को उन्हीं की सेना ने बड़ा झटका दे दिया है। असल में बांग्लादेश के आर्मी चीफ जनरल वकार उज जमां ने कहा है कि देश की कानून-व्यवस्था का ध्यान सेना रखेगी।

सोमवार को सावर कैंटोनमेंट में एक फायरिंग प्रतियोगिता के कार्यक्रम में बोलते हुए बांग्लादेश के आर्मी चीफ ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सेना काम कर रही है और बांग्लादेश को एक चुनी हुई सरकार मिलने तक इस भूमिका में बनी रहेगी। सेना चीफ की तरफ से दिए गए बयान के बाद ऐसा लग रहा है कि बांग्लादेशी सेना को यूनुस सरकार पर बिलकुल भी भरोसा नहीं है।

इस बयान के बाद यूनुस सरकार की मुश्किलें और भी ज्यादा बढ़ गई हैं। क्योंकि पहले से ही वो कई मुद्दों को लेकर आलोचना झेल रही हैं, जिसमें छात्र आंदोलन के अलावा कानून व्यवस्था का मुद्दा भी शामिल है। इससे पहले भारत भी कई बार बांग्लादेश में कानून व्यवस्था को लेकर अपनी चिंता जाहिर कर चुका है।

तीसरे विश्व युद्ध के खौफ के बीच इन दो देशों के बीच शुरू हुई जंग, इस नए संग्राम में कौन बनाएगा पाकिस्तान का कचूमर?

‘सरकार मिलने तक सेना अपना काम करती रहेगी’

सेना प्रमुख जमां ने जोर देकर कहा कि फौज का ये फर्ज बनता है कि वो शांति और व्यवस्था बनाए रखे। उन्होंने कहा कि, हमने शुरू में सोचा था कि यह काम जल्दी पूरा हो जाएगा और हम कैंटोनमेंट लौट जाएंगे लेकिन चीजें समय ले रही है। हम लंबे समय से काम कर रहे हैं। इस समय हमें धैर्य रखना चाहिए और अपने पेशेवर जिम्मेदारियों को पूरी लगन और अनुशासन के साथ निभाना चाहिए।

सेना की ओर से किए जा रहे बल प्रयोग पर जमां ने कहा कि सुरक्षाबलों को ताकत के इस्तेमाल से बचना चाहिए। बल प्रयोग तभी किया जाए, जब बहुत जरूरी हो। उन्होंने कहा कि फिलहाल चीजें ठीक होती हुई दिख रही हैं। हालांकि जब तक देश को सरकार नहीं मिलती, सेना अपना काम करती रहेगी। बांग्लादेश में बीते साल शेख हसीना के तख्तापलट के समय से ही सेना अहम भूमिका में है। ऐसे में जमा के बयान को यूनुस के पर कतरने की कोशिश की तरह भी देखा जा रहा है।

‘हम शांतिपूर्ण वातावरण चाहते हैं’

बांग्लादेश के सेना प्रमुख ने बीते कुछ समय में लगातार देश की राजनीति पर बात की है। हाल ही में प्रथोमालो को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि हम एक शांतिपूर्ण वातावरण चाहते हैं। बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था और सामाजिक विकास के लिए शांति और स्थिरता महत्वपूर्ण है। साथ ही उन्होंने देश में एक पूर्ण सरकार के होने पर भी जोर दिया था।

दुनिया को मिल गया ‘नया पोप’! फ्रांसिस की खराब तबीयत के बीच चौंकाने वाली खबर