India News (इंडिया न्यूज), Bangladesh Latest News : भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में बीतते समय के साथ अंतरिम सरकार और सेना के बीच तनाव बढ़ता ही चला जा रहा है। इसी कड़ी में हाल ही में हुई एक बैठक में ये टकराव देखने को मिला। बांग्लादेश के सेना प्रमुख वकार-उज-जमान ने हाल ही में आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में अंतरिम सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
वकार-उज-जमां ने कहा है कि सरकार महत्वपूर्ण फैसले लेते समय सेना को विश्वास में नहीं ले रही है, जिससे सेना में असंतोष बढ़ रहा है। खास तौर पर खूनी गलियारे की अवधारणा को सेना प्रमुख ने पूरी तरह अस्वीकार्य करार देते हुए इसे राष्ट्रीय एकता और स्थिरता के लिए खतरा बताया। यह शब्द संभवतः हिंसक अस्थिरता या गृहयुद्ध जैसी स्थिति की ओर इशारा करता है, जिसे सेना ने पूरी तरह खारिज कर दिया।
वकार की यूनुस सरकार को चेतावनी
बांग्लादेश के सेना प्रमुख वकार-उज-जमान ने दिसंबर 2025 के आम चुनावों को करवाने के लिए अंतरिम सरकार को चेतावनी दी है। सेना ने साफ कर दिया है कि बांग्लादेश का भविष्य तय करने का अधिकार सिर्फ जनता द्वारा नियुक्त सरकार को है, किसी गैर-निर्वाचित प्रशासन को नहीं।
सेना की इस चेतावनी के बाद मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार का कार्यभार बढ़ा दिया गया है। यूनुस ने संकेत दिया था कि यह 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत हो सकती है, लेकिन सेना के इस सख्त रुख से सरकार पर दबाव बढ़ रहा है।
सेना और सरकार के बीच तनाव!
बता दें कि हाल के दिनों में सेना और सरकार के बीच तनाव की खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से फैली हैं। पिछले कुछ समय में तख्तापलट की आशंका की खबरें भी सामने आई हैं। सेना ने यह भी साफ कर दिया है कि वह भीड़ की हिंसा या अराजकता को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी, जो सख्त कानून व्यवस्था लागू करने के प्रति उसके रवैये को साफ दर्शाता है। पहले से ही अस्थिर बांग्लादेश में इस तनाव के बाद हालात और खराब हो सकते हैं।
अमेरिका को किससे खतरा? जो बनाना पड़ा गोल्डन डोम सिस्टम, S-400 और इजरायल के आयरन डोम कितना अलग