India News (इंडिया न्यूज), Sheikh Hasina Latest News : बांग्लादेश की एक अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ उनके शासन के दौरान जबरन गायब किए जाने के आरोप में दूसरा गिरफ्तारी वारंट जारी किया है, मुख्य अभियोजक ने सोमवार को यह जानकारी दी। ढाका ने मानवता के खिलाफ अपराधों के आरोप में सुश्री हसीना के खिलाफ पहले ही गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। 77 वर्षीय हसीना अगस्त में छात्रों के नेतृत्व वाली क्रांति के बाद भारत भाग गई थीं।
उनके 15 साल के कठोर कार्यकाल में बड़े पैमाने पर मानवाधिकारों का हनन हुआ, जिसमें उनके राजनीतिक विरोधियों की सामूहिक हिरासत और न्यायेतर हत्याएं शामिल हैं।
चुनाव आयोग ने दिया जांच के आदेश
बांग्लादेश के चुनाव आयोग ने शेख हसीना के शासनकाल में हुए तीन चुनावों में कथित अनियमितताओं की जांच के आदेश दिए हैं। इस तरह 2014, 2018 और 2024 के विवादित चुनाव जांच के दायरे में आ गए हैं। इन चुनावों में शेख हसीना की अवामी लीग पार्टी ने एकतरफा जीत हासिल की थी। बांग्लादेश चुनाव आयोग के मुख्य आयुक्त एएमएम नसीरुद्दीन ने देश के 10 क्षेत्रीय चुनाव अधिकारियों को देश में चुनावी गिरावट के कारणों का पता लगाने और उस संबंध में एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।
इसके अलावा अधिकारियों को चुनाव सुधारों के बारे में भी विस्तार से बताने को कहा गया है। पिछले तीन आम चुनावों की जांच का यह फैसला ऐसे समय में आया है जब ढाका भारत से हसीना के प्रत्यर्पण की मांग कर रहा है।
अभी तीन दिन पहले ही देश के मुख्य चुनाव आयुक्त नसीरुद्दीन ने कहा था कि शेख हसीना की पार्टी आगामी आम चुनावों में हिस्सा ले सकती है। बेहतर होगा कि देश की सरकार या कोई अदालत पार्टी पर प्रतिबंध न लगाए। जिन तीन चुनावों की विस्तृत जांच की बात की जा रही है, पूरी दुनिया खासकर पश्चिमी देश उन चुनावों को विवादित और धांधली से भरा हुआ मानते हैं। आइए एक-एक करके इन चुनावों को समझते हैं।