India News(इंडिया न्यूज), Indian Companies In Bangladesh: भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में लगातार राजनीतिक संकट बना हुआ है। जिसमें बांग्लादेश के प्रधानमंत्री शेख हसीना अब देश छोड़कर भारत में शरण ले चुकी है और जल्द ही भारत छोड़कर लंदन जाने वाली है लेकिन क्या आप जानते हैं कि बांग्लादेश में संकट के बाद भारतीय कंपनियों को काफी नुकसान होने वाला है। बांग्लादेश में जो भारतीय कंपनियां है उनके भविष्य पर संकट मंडरा रहा है। जिनमें स्टॉक एक्सचेंज पर भी अब दिग्गज कंपनी को भारी नुकसान झेलना पड़ेगा। इस संकट के कारण इन कंपनी के स्टॉक में भारी उलट फेर होने लगा है। ऐसे में ये सवाल सबके मन में आ रहा है कि भविष्य में इन कंपनी के साथ क्या होगा।

भारतीय ऑफिस करने पड़ेंगे बंद

बांग्लादेश में हो रहे हिंसक विरोधी प्रदर्शन के भारत देश बदल चुकी है। इस संकट के कारण भारत पर भी अब बरसाती नजर आ रही है मंगलवार को सफोला खाद्य तेल बनाने वाली कंपनी मैरिको के शेयर 4 प्रतिशत से भी ज्यादा नीचे गिर गए। जिसका कारण बांग्लादेश की संकट को बताया गया। कंपनी बांग्लादेश से करीब 12% रेवेन्यू कमाती थी। वहीं पर्ल ग्लोबल इंडस्ट्रीज ने बांग्लादेश में मौजूद अपने ऑफिस को फिलहाल बंद कर दिया है। इसके साथ ही बता दे कि उसे कंपनी के शेयर 3 प्रतिशत से नीचे गिर चुके हैं। इसके साथ ही इमामी के शेयर्स भी 4 प्रतिशत से नीचे जा चुके हैं। Indian Companies In Bangladesh

डबल ओलंपिक विजेता Manu Bhaker का दिल्ली एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत, आराम के बाद फिर शुरू करेंगी ट्रेनिंग

यह भारतीय कंपनियां करती है बांग्लादेश में कारोबार

वहीं भारतीय कंपनियों के बारे में बताएं जो बांग्लादेश में कारोबार करती है। तो पर्ल ग्लोबल इंडस्ट्रीज, इमामी, बायर कॉर्प, जीसीपीएल, ब्रिटानिया, विकास लाइफकेयर, डाबर, एशियन पेंट्स, पिडिलाइट, जुबिलेंट फूडवर्क्स, वीआईपी, टाटा मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प और बजाज ऑटो जैसी कई कंपनियां शामिल है।

Rishabh Pant का सोशल मीडिया हुआ हैक? Neeraj Chopra पर कर दिया ऐसा पोस्ट

गारमेंट कंपनियों के शेयर्स में कैसे आया उछाल Indian Companies In Bangladesh

दूसरी तरफ देखा जाए तो गारमेंट की कंपनियों के शेयर्स में लगातार उछाल को देखा जा रहा है। गवर्नमेंट कंपनियों के शेयर में उछाल के बारे में बताएं तो कई कंपनियों में उछाल को देखा गया है। गोकलदास एक्सपोर्ट्स की बात करें तो वह 18% हो गई है। केपीआर मिल 16% अरविंद लिमिटेड 11% एसपी अपैरल्स 18% सेंचुरी एंका 20% किटेक्स गारमेंट्स 16% और नाहर स्पिनिंग 14% बढ़ोतरी के साथ आगे बढ़ रहा है।

विदेश 57 मुस्लिम देशों से शेख हसीना ने क्यों नहीं मांगी शरण? राजा भैया ने कहा कुछ ऐसा, सोचने पर कर दिया मजबूर