India News(इंडिया न्यूज),Bangladesh Dengue: बांग्लादेश में डेंगू (Bangladesh Dengue) ने जबरदस्त कहर मचा रखी है। डेंगू के कारण मरने वालों संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती हीं जा रही है। राजधानी ढाका सहित आसपास के सभी इलाकों के अस्पताल डेंगू और डेंगू के लक्षण वाले मरीजों से भरे हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, बांग्लादेश में अबतक डेंगू के 54,416 मामले आ चुके हैं।
डेंगू से 24 घंटों में हुई 10 मौत
डेंगू के कहर से पूरा बांग्लदेशी परेशान है। वहीं बांग्लादेश के मीडिया रिपोर्ट के माने तो, मंगलवार को जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में 10 मौते हुईं हैं। जिसके साथ हीं अबतक बांग्लादेश में डेंगू से मरने वालों की संख्या 261 पहुंच गई है। जिसकी जानकारी देते हुए बांग्लादेशी स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय ने बताया कि, पिछले 24 घंटे में करीब वायरल बुखार के 2584 मरीज दर्ज किए गए हैं। जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। 2584 मरीजों में से 1131 मरीज ढाका के अस्पताल में भर्ती हैं वहीं अन्य मरीजों का दूसरे शहरों में इलाज जारी है। बांग्लादेश में इस दौरान 9264 डेंगू के एक्टिव केस हैं। इनमें से 4869 डेंगू मरीजों का इलाज ढाका में हो रहा है। जबकि, बाकी मरीज देश के अलग-अलग इलाकों में भर्ती है। अबतक डेंगू के कुल 54,416 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 44,891 लोग इससे उबर चुके हैं।
पीएम शेख हसीना ने जनता के लिए जारी किए निर्देश
बढ़ते डेंगू के खतरे को देखते हुए बांग्लादेश के प्रधानमंत्री शेख हसीना ने देश वासियों के लिए पांच निर्देश जारी किया है।
1. मच्छरदानी का उपयोग करना
2. अपने आसपास पानी जमा न होने देना
3. आसपास के वातावरण को साफ-सुथरा एवं मच्छरों से मुक्त रखा जाये
4. शहरों, कस्बों, गांवों, मोहल्लों और बाजारों में जनता को जागरूक करने के प्रयास करना
5. सभी क्षेत्रों में मच्छर उन्मूलन अभियान चलाना
ये भी पढ़े
- भाजपा जातिगत जनगणना को रोकना चाहती थी..हमारी लड़ाई समाज के पिछड़े लोगों को मुख्यधारा में लाने की है: तेजस्वी यादव
- पत्नी की हत्या कर पति ने जहर खाकर दी जान, क्या है पूरा मामला