India News (इंडिया न्यूज), Bangladesh Government Crisis: बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने सोमवार (5 अगस्त) रात 11 बजे देश को संबोधित किया। राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मौजूदा संसद को भंग कर अंतरिम सरकार बनाई जाएगी। राष्ट्रपति ने देशवासियों से शांति बनाए रखने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि इस विरोध प्रदर्शन के दौरान मारे गए लोगों के पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया जाएगा। इससे पहले बांग्लादेश में अशांति के बीच राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने शाम को अपने आवास पर एक बड़ी बैठक की। इस दौरान उनके आवास गणभवन में तीनों सेना के प्रमुख समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता मौजूद रहे। इस बैठक में राष्ट्रपति ने सेना प्रमुख से देश के मौजूदा हालात पर चर्चा की।
हिंसा के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश
बता दें कि, इस बैठक में तीनों सेनाओं के प्रमुख और विपक्षी राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान बिना किसी देरी के बांग्लादेश में अंतरिम सरकार बनाने का फैसला किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की अध्यक्ष बेगम खालिदा जिया और आरक्षण आंदोलन के दौरान गिरफ्तार किए गए छात्र नेताओं समेत सभी राजनीतिक कैदियों को तुरंत रिहा करने का फैसला किया गया। इसके साथ ही लोगों से देश में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने का आग्रह किया गया। सेना को लूटपाट और किसी भी हिंसक घटना के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। दरअसल, मोहम्मद शहाबुद्दीन ने पिछले साल 24 अप्रैल को बांग्लादेश के 22वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी।
सेना ने लगाया बांग्लादेश में रात्रि कर्फ्यू
दरअसल, बांग्लादेश में अभी भी विरोध प्रदर्शन जारी है। जिसको देखते हुए सेना ने वहां कर्फ्यू लगा दिया है। बांग्लादेश में रात्रि कर्फ्यू लगा दिया गया है जो मंगलवार (6 अगस्त) रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा। इस बीच, भारत सरकार भी पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है। भारत ने बांग्लादेश से लगी सीमा पर पूर्वोत्तर राज्यों के लिए विशेष अलर्ट जारी किया है। बीएसएफ ने 4096 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा पर अपनी सभी इकाइयों को हाई अलर्ट पर रखा है।
US On Bangladesh Protests: बांग्लादेश प्रदर्शन पर कड़ी नजर रख रहा अमेरिका, हिंसा को लेकर कही ये बात