India News (इंडिया न्यूज), Bangladesh India Illegal Migrants: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव तो बहुत पहले से चल रहा है, लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के बाद ये तनाव चरम पर पहुंच गया है। वहीं, दूसरी तरफ बांग्लादेश से भी भारत के रिश्ते पहले जैसे नहीं रहे। जब से बांग्लादेश में शेख हसीना की सत्ता गई है तब से भारत और बांग्लादेश के रिश्ते में दरार आ गई। खासकर जब बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार की खबरें आने लगी। भारत सरकार के बार-बार चेताने के बावजूद भी हिंदुओं पर हमले कम नहीं हो रहे हैं। इस बीच, बांग्लादेश के गृह मामलों के सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) मोहम्मद जहांगीर आलम चौधरी ने शनिवार (17 मई, 2025) को बड़ा बयान दिया। उन्होंने साफ किया कि उनके देश में अवैध रूप से रह रहे भारतीय नागरिकों को उचित कूटनीतिक प्रक्रिया के जरिए भारत वापस भेजा जाएगा।

बांग्लादेश ने उठाया ये कदम

आपको जानकारी के लिए बता दें कि, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब भारत ने अपने यहां मौजूद अवैध बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान कर उन्हें वापस भेजना शुरू कर दिया है। इस तरह मोहम्मद यूनुस ने भारत के नक्शेकदम पर चलते हुए अवैध रूप से रह रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया है। बांग्लादेश के गृह सलाहकार ने कहा, ‘हम भारत की तरह दबाव की नीति नहीं अपनाते। हम कूटनीति में विश्वास रखते हैं। इस मुद्दे को लेकर बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय की ओर से भारत को पहले ही पत्र भेजा जा चुका है। देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और विदेश मंत्रालय के प्रतिनिधि भारत के साथ लगातार बातचीत कर रहे हैं।’

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी से कर दी बड़ी मांग, जाने सरकार से क्यों कहा – यही है सही समय

बांग्लादेश के गृह मामलों के सलाहकार ने क्या कहा?

बांग्लादेश के गृह मामलों के सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) मोहम्मद जहांगीर आलम चौधरी ने आगे अपने बयान में कहा कि, ‘हम चाहते हैं कि अगर भारत भी अपने देश में किसी अवैध बांग्लादेशी को पकड़ता है तो उसे उचित माध्यम से वापस करे। इसी तरह, अगर कोई भारतीय बांग्लादेश में अवैध रूप से रह रहा है, तो उसे भी इसी प्रक्रिया के जरिए भारत भेजा जाएगा।’ उन्होंने यह भी दावा किया कि हाल ही में ब्राह्मणबरिया सीमा पर भारत से कुछ लोगों को जबरन घुसाने की कोशिश की गई थी, लेकिन बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी), अंसार फोर्स और स्थानीय निवासियों की मदद से उस कोशिश को नाकाम कर दिया गया।

Operation Sindoor पर कांग्रेस के शहजादे ने परोसा झूठ, विदेश मंत्रालय और DGMO ने ऐसा लताड़ा, लटक गया कांग्रेसियों का मुंह