India News(इंडिया न्यूज),Bangladesh News: बांग्लादेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग पर अड़े प्रदर्शनकारियों ने अपने प्रदर्शन को उग्र रूप देने का ठान लिया है। जिसके बाद पुलिस को बीच में आना पड़ा और इस झड़प में दो लोगों की मौत हो गई व दर्जनों घायल हो गए। इसके साथ ही बांग्लादेश सरकार ने तीन दिनों तक ट्रांसपोर्ट रोकने की घोषणा के पहले ही दिन देश में हसीना के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन हुए। इस बीच सरकार ने देशभर में अर्धसैनिक बलों को तैनात कर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए हैं।

पीएम के इस्तीफा का मांग

मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, मुख्य विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी ने रविवार को पार्टी समर्थकों और पुलिस के बीच हुई झड़पों के जवाब में तीन दिनी सड़क नाकेबंदी का आह्वान किया था। इसके साथ ही बीएनपी की मांग है कि पीएम शेख हसीना जनवरी में होने वाले आम चुनाव से पहले इस्तीफा दें और चुनावों को तटस्थ कार्यवाहक सरकार की देखरेख में होने दें। इसके साथ ही बता दें कि, सरकार ने उनकी इस मांग को खारिज कर दिया है। मंगलवार को हुई झड़पों में किशोरगंज के मध्य जिले में दो प्रदर्शनकारी मारे गए और 15 पुलिसकर्मियों सहित दर्जनों लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, हालात को काबू करने के लिए रबर की गोलियां भी चलानी पड़ीं।

शेख हसीना का पलटवार

वहीं इन सब मामले के बाद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बीएनपी को ‘आतंकवादी पार्टी से तुलना करते हुए कहा कि, बीएनपी ने 28 अक्तूबर को हिंसा का सहारा लेकर एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह एक आतंकवादी पार्टी है।

ये भी पढ़े