India News (इंडिया न्यूज), Bangladesh New Currency Notes : बांग्लादेश में बैंकों ने नए नोट जारी करने शुरू कर दिया है। रविवार (1 जून, 2025) से सामने आई नई करेंसी में बड़ा बदलाव किया गया है। इन नोटों में से पूर्व प्रधानमंत्री और संस्थापक पिता शेख मुजीबुर रहमान की फोटो हटा दी गई है। उनकी जगह हिंदू और बौद्ध मंदिरों की तस्वीरों को लगाया गया है।

बता दें कि शेख मुजीबुर रहमान बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना के पिता हैं। शेख हसीना के सत्ता से बाहर होने और देश में राजनीतिक संकट के बाद, बांग्लादेश बैंक ने पिछले साल घोषणा की थी कि वो नए नोट जारी करने की दिशा में काम करेंगे।

इस बड़े बदलाव पर बांग्लादेश बैंक के प्रवक्ता आरिफ हुसैन खान ने कहा कि नई मुद्रा बांग्लादेश के प्राकृतिक परिदृश्य और ऐतिहासिक स्थलों को प्रदर्शित करने पर केंद्रित होगी।

‘नोटों पर नहीं होगी कोई ह्यूमन फोटो’

आरिफ हुसैन खान ने न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया कि, नई सीरीज और डिजाइन के तहत, नोटों पर कोई ह्यूमन फोटो नहीं होगा, बल्कि नेचुरल लैंडस्केप और पारंपरिक स्थल प्रदर्शित होंगे।” एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक नोटों में हिंदू, बौद्ध मंदिरों, स्वर्गीय जैनुल आबेदीन की कलाकृति और राष्ट्रीय शहीद स्मारक की तस्वीरें शामिल होंगी, जो 1971 के मुक्ति युद्ध के दौरान मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देती हैं।

खान ने आगे बताया कि नए नोट केंद्रीय बैंक के मुख्यालय से जारी किए जाएंगे और बाद में देश भर में इसके अन्य कार्यालयों से जारी किए जाएंगे। नए डिजाइन वाले अलग-अलग कीमत के नोट चरणों में जारी किए जाएंगे। अभी तीन अलग-अलग कीमत के नोट जारी किए हैं।

पहले भी बदली जा चुकी है करेंसी

जानकारी के लिए बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब बांग्लादेश ने अपनी मुद्रा बदली है। 1972 में पाकिस्तान से आज़ादी मिलने के बाद देश ने अपनी मुद्रा बदली थी। इन नोटों पर नए बने देश का नक्शा छपा था। इसके बाद नए मूल्यवर्ग के नोटों पर आवामी लीग के नेता शेख मुजीबुर रहमान की तस्वीर छपी।

फैसला पूरी तरह से द्विपक्षीय, PAK ने की थी पहल…मलेशिया पहुंचे भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने दुनिया को बताया सीजफायर का सच

Yunus ने शेख हसीना के खिलाफ चली आखिरी चाल, लगाए ऐसे-ऐसे आरोप, बांग्लादेश में मच गया भूचाल