India News (इंडिया न्यूज), Bangladesh Girls Protest: बांग्लादेश से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। ये छात्र लाउडस्पीकर पर गाने बजाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और उनके विरोध का यह तरीका काफी अनोखा है, जिसकी वजह से बड़ी संख्या में लोग इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि, यह वीडियो बांग्लादेश का है और विरोध प्रदर्शन कर रहे बच्चे बांग्लादेशी यूनिवर्सिटी के छात्र हैं। ये छात्र यूनिवर्सिटी के वीसी के घर के बाहर लाउडस्पीकर के साथ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इन छात्रों में बड़ी संख्या में लड़कियां हैं, जो विरोध प्रदर्शन में डांस कर रही हैं।
हरियाणवी गाने की बांग्लादेश में धूम
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, छात्र लाउडस्पीकर के साथ विरोध क्यों कर रहे हैं और यह वीडियो भारत में क्यों चर्चा में है। हरियाणवी गाने पर डांस कर रही हैं। वीडियो में हरियाणवी गाना ‘तेरी आंख्या का काजल’ सुना जा सकता है, यही वजह है कि इसे भारत में भी शेयर किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि बांग्लादेश में भी भारतीय गाने लोकप्रिय हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस प्रदर्शन में लड़कियों ने कई भारतीय गाने बजाए। हरियाणवी गानों के साथ इस प्रदर्शन की वजह भी काफी दिलचस्प है, जिसकी वजह से इस विरोध प्रदर्शन की काफी चर्चा हो रही है।
इस वजह से गाने बजाकर प्रदर्शन कर रहीं बांग्लादेशी छात्र
बताया जा रहा है कि गर्ल्स हॉल के पास काफी समय से काफी शोर हो रहा था और छात्राओं ने वीसी से ध्वनि प्रदूषण को लेकर काफी शिकायत की थी। लेकिन उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी, इसलिए छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया। ऐसे में छात्राओं ने भी विरोध का अनोखा तरीका अपनाया और वीसी के घर के बाहर लाउड स्पीकर बजाना शुरू कर दिया। इस दौरान छात्राओं ने वीसी के घर के बाहर काफी तेज आवाज में हरियाणवी गाने बजाए और जमकर डांस किया। अब उनके प्रदर्शन का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें छात्राएं डांस करती नजर आ रही हैं।