India News (इंडिया न्यूज), Barack Obama On Divorce Rumours : पिछले कुछ दिनों से अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा के बीच रिश्तों में तल्खी होने की रिपोर्ट सामने आ रही थी। अफवाहें तो ऐसी भी फेली थी कि जल्द ही दोनों एक दूसरे को तलाक देने वाले हैं। लेकिन अब बराक ओबामा के एक पोस्ट ने इन सभी अफवाहों को खत्म कर दिया है। ओबामा ने शुक्रवार (14 फरवरी) को वैलेंटाइन डे पर अपनी पत्नी मिशेल ओबामा के साथ ली हुई एक सेल्फी पोस्ट की। तस्वीर में दोनों ही लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर फोटो अपलोड करते हुए ओबामा ने लिखा कि, हम 32 सालों से एक साथ हैं और तुम्हें देखकर आज भी मेरी सांसें ठहर जाती हैं। हैपी वैलेटाइन डे मिशेल ओबामा!
मिशेल ने भी पोस्ट पर दिया रिएक्शन
पति के पोस्ट पर पत्नी मिशेल ओबामा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। मिशेल ने उसी सेल्फी को पोस्ट करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया. मिशेल ने लिखा, अगर कोई एक शख्स है जिसपर मैं भरोसा कर सकती हूं, तो वो आप हैं बराक ओबामा, आप मेरी हिम्मत हैं। हमेशा से थे और हमेशा रहेंगे। हैपी वैलेंनटाइन डे, हनी! मिशेल ओबामा ने अपने पोस्ट के आखिर में एक लाल हर्ट वाला इमोजी भी डाला था।
बराक ओबामा के अफेयर की खबरें आई सामने
ये सारी अफवाहें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के अंतिम संस्कार में पूर्व फर्स्ट लेडी के न आने के बाद से उठी हैं। वहीं इसके बाद ट्रंप के दूसरे राष्ट्रपति कार्यकाल के शपथ ग्रहण समारोह में भाग न लेने का फैसला किया।
यही नहीं बराक ओबामा का नाम हॉलीवुड की एक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टन के साथ भी जोड़ा गया। लेकिन कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले. इसके अलावा न बराक ओबामा ने और न ही मिशेल ओबामा ने इस अफवाहों को लेकर कोई स्पष्ट बात कहीं। इन दोनों को दिसंबर 2024 आखिरी बार एक साथ देखा गया था, जब वे लॉस एंजिल्स में एक डिनर के लिए गए थे। इसके अलावा मिशेल ओबामा अपना ज्यादातर समय मार्था के विनयार्ड एस्टेट में बिताती हैं, वहीं दूसरी ओर पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा वॉशिंगटन डीसी के कालोरमा में रह रहे हैं।
PM Modi-Trump की मुलाकात से भड़क उठा चीन, दोनों को लेकर कह दी ऐसी बात, QUAD में मच गई खलबली