India News (इंडिया न्यूज), Syria Kid Tragic Viral Photo: सीरिया में इन दिनों भयानक हालात चल रहे हैं। राष्ट्रपति बशर अल असद (Bashar-al-Assad) अपदस्थ हो चुके हैं और देश छोड़कर भाग गए हैं। विद्रोहियों ने राजधानी दमिश्क में घुसकर सिर्फ 11 दिनों में ही असद परिवार के 50 साल के शासन का अंत कर दिया है। इसके बाद इस सिविल वॉर की चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। सीरिया के हालात देखकर कई लोगों को 9 साल पहले वायरल हुई दिल दहला देने वाली तस्वीर याद आ गई है। इस तस्वीर को देखकर पूरी दुनिया हिल गई थी…लोगों का कलेजा मुंह को आ गया था।
सीरिया में तबाही के उस मंजर ने सभी को तब झकझोर कर रख दिया था, जब समुंदर किनारे एक छोटे से बच्चे का शव बहकर आ गया था। लाल शर्ट और नीली पैंट में वो छोटा सा शरीर पहाड़ जैसा दुख दे गया था। सितंबर 2015 की उस सुबह ‘शांति में सोए बच्चे’ की ये तस्वीर दुनिया भर में वायरल हो गई थी, इंसानियत का ये हाल देखकर हर किसी की चीख निकल गई। ये बच्चा तीन साल का अयलान कुर्दी था, जिसके नन्हे शव ने मानवता के कंधे तोड़ दिए थे।
अयलान कुर्दी की तस्वीर
बशर अल-असद की सत्ता जाने के पीछे कहीं न कहीं अयलान की आखिरी सांस और दुनिया की बद्दुआएं रही होंगी, जो नन्हे अयलान का घर मलबा बनने से बचा नहीं पाए और उसके परिवार को मजबूरी और गरीबी में सबकुछ छोड़कर निकलना पड़ा। परिवार ने 12 अन्य प्रवासियों के साथ समुंदर के रास्ते निकलने की प्लानिंग की लेकिन तूफान में फंसकर उनकी नाव पलट गई और अयलान, गालिब और उसकी मां रेहान डूब गए, परिवार में बचा सिर्फ बेबस बाप जिसके बाद ‘कुछ नहीं बचा’।
अगर सीरिया और भारत के बीच छिड़ जाए युद्ध तो कौन जीतेगा? जानें दोनों में किसकी सेना है ताकतवर