India News (इंडिया न्यूज), Israel Hamas War Latest Updates: आज साल 2025 का पहला दिन है और साल के पहले ही दिन आतंकी समूह हमास ने गाजा पट्टी से दक्षिणी इजरायल पर रॉकेट दाग दिए हैं। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, गाजा से करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित नेटिवोट और आसपास के समुदायों में सायरन बजने लगे। इस हमले की जिम्मेदारी हमास ने ली है और बयान जारी कर कहा कि, नेटिवोट को निशाना बनाकर यह आग लगाई गई थी। पिछले साल 2024 में नए साल के मौके पर आतंकी समूह ने मध्य इजरायल पर गोलीबारी की थी।

आईडीएफ ने दी ये जानकारी

दरअसल, आईडीएफ ने बताया कि, कुछ समय पहले मध्य गाजा पट्टी से दक्षिणी इजराइली शहर नेटिवोट पर दो रॉकेट दागे गए थे। सेना के मुताबिक, एक रॉकेट को रोक लिया गया, जबकि दूसरा रॉकेट खुले इलाके में गिरा। इस हमले में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। वहीं, हमास ने हमले की जिम्मेदारी ली है। इजरायल और हमास के बीच संघर्ष ने 23 लाख की आबादी वाले इस इलाके की लगभग पूरी आबादी को विस्थापित कर दिया है, जिससे अकाल का संकट बढ़ गया है। 

‘चीन को ताइवान में मिला कर रहेंगे…’ नए साल के मौके पर जिनपिंग ने दुनिया के ताकतवर देशों को दी खुली चुनौती, अब क्या करेंगे ट्रंप?

संयुक्त राष्ट्र मानवीय एजेंसी ने कही ये बात

संयुक्त राष्ट्र मानवीय एजेंसी (OCHA) का कहना है कि, इजरायली अधिकारियों ने 1 से 26 दिसंबर 2024 के बीच आश्रय सामग्री ले जाने वाले केवल 160 ट्रकों को गाजा में प्रवेश करने की अनुमति दी। इनमें से 136 ट्रक उत्तरी गाजा पहुंचे और केवल 24 ट्रक मध्य और दक्षिणी क्षेत्रों में पहुंचे। एजेंसी ने इस संख्या को गिरावट बताया है, क्योंकि इजरायल के युद्ध के कारण गाजा के 2 मिलियन लोगों में से 90 प्रतिशत से अधिक लोग विस्थापित हो गए हैं, जिनमें से अधिकांश अस्थायी टेंटों में शरण लिए हुए हैं, जो गिरते तापमान से पर्याप्त सुरक्षा प्रदान नहीं करते हैं।

नए साल पर बना रहें घूमने का प्लान, तो आज कैसा रहेगा राजस्थान के मौसम का हाल; जानें

UNRWA के एक अधिकारी के हवाले से ये जानकारी सामने आई है कि, मानवीय समूह ऐसी स्थिति में हैं। जहां गाजा पट्टी में पर्याप्त सहायता नहीं पहुंचाई जा रही है, इसलिए हमें आश्रय के बजाय भोजन को प्राथमिकता देनी होगी। OCHA द्वारा प्रकाशित पिछले आंकड़ों से पता चलता है कि, इजरायली अधिकारियों ने 1 से 22 दिसंबर के बीच प्रतिदिन मानवीय सहायता के लगभग 83 ट्रकों को गाजा से गुजरने की अनुमति दी थी। युद्ध से पहले, ईंधन सहित सहायता के औसतन 500 ट्रकों को प्रतिदिन गाजा से गुजरने की अनुमति दी जाती थी।

इन दोनों दुश्मन देशों ने किया ट्रंप को चुनाव जीतने में मदद! दुनिया में मची हड़कप, अब हो गया बड़ा खेला

कब से शुरू हुई जंग?

हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल पर हमला किया था। इस हमले में करीब 1,200 लोग मारे गए थे, जबकि 250 लोगों को बंधक बना लिया गया था। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, जवाबी कार्रवाई में इजरायल ने गाजा में सैन्य अभियान चलाया, जिसके कारण करीब 42 हजार फिलिस्तीनियों की मौत हो गई।

साल के पहले दिन PM Modi ने देशवासियों को दिया बड़ा तोहफा, LPG सिलेंडरों के दामों में आई भारी गिरावट, कीमत जान खुशी से उछल पड़ेंगे आप