India News ( इंडिया न्यूज़ ),Biden On Israel Hostages: इजरायल हमास के बीच चल रहे युद्ध में कुछ शांति के आसार दिखने लगे है। जहां संघर्ष विराम समझौता के अंतरगत इजरायल के 13 बंधक को हमास ने रिहा कर दिया है। बंधकों की रिहाई के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि, आज का दिन कड़ी मेहनत का परिणाम है। सभी बंधकों ने भयानक जुल्म देखे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि, बंधकों की रिहाई को मद्देनजर रखते हुए इजरायल ने चार दिन का युद्ध विराम घोषित किया है।
रिहाई पर बोल बाइडन
बंधको के रिहाई पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि, आज सुबह 13 इजरायली लोगों को रिहा कर दिया गया। सभी बंधक भयानक जुल्म सह कर आए हैं। पहले दिन जब हमास के आतंकियों ने लोगों को बंधक बनाया तब से मैं अपनी टीम के साथ चौबीस घंटे काम कर रहा हूं। लड़ाई को रोकने के लिए मैं लगातार दबाव डाल रहा हूं। मैंने सुनिश्चित किया कि गाजा में मानवीय सहायता पहुंचे और बंधकों की जल्द से जल्द रिहाई हो। आज बंधकों की रिहाई उसी कठोर मेहनत का परिणाम है, जो हम पहले दिन से कर रहे हैं।
साथ देने वालों का किया धन्यवाद
इसके साथ ही बाइडन ने इस काम में साथ आने वाले देशों का धन्यवाद भी किया। बाइडन ने कहा कि, मैं और मेरी टीम पिछले एक महीने से कतर से अमीर, मिस्र के राष्ट्रपति अल-सिसी, इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बार-बार बात की। हमने जॉर्डन, सऊदी अरब, यूएई और भारत सहित तमाम देशों के राष्ट्राध्यक्षों से बात की। हमने सुनिश्चित किया कि कैसे बंधकों की रिहाई संभव हो। इस कार्यवाही में शामिल देशों का धन्यवाद।
बाकी बंधको के बारे में भी की बातें
इसके साथ ही राष्ट्रपति बाइडन ने आगे कहा कि, गाजा में नागरिकों की रिहाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हम उम्मीद करते हैं कि कल और अधिक बंधकों को रिहा किया जाएगा और उसके अगले दिन और अधिक बंधकों की रिहाई होगी। हमास के पास अब भी जो बंधक रह गए हैं, हम उन्हें याद करते हैं। जल्द ही उनकी रिहाई भी कराई जाएगी। हम हर एक नागरिक की रिहाई कराएंगे। इसके लिए हम पूर्णत: प्रतिबद्ध हैं। जब तक एक-एक नागरिक अपने घर नहीं पहुंच जाता, तब तक हम शांत नहीं रहेंगे। मैं कतर और मिस्र के साथ-साथ इजरायल के नेताओं के साथ व्यक्तिगत संपर्क में हूं। हम हर पहलुओं पर सजग हैं।
ये भी पढ़े
- Israel Hamas War: संघर्ष विराम के पहले दिन 13 इजरायली, 12 थाई बंधक हुए रिहा
- Rajasthan Election Polling: जानें क्या करें जब वोटिंग के दौरान कोई और डाल जाए आपका वोट