India News (इंडिया न्यूज), Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर में आतंकियों के मारे जाने से पाकिस्तान हडकंप है और वो बौखलाया हुआ है। इस बौखलाहट में पाकिस्तान के नेता बयानबाजी कर रहे हैं। जब पाकिस्तान के बयानों की बात आती है तो बिलावल भुट्टो कैसे पीछे रह सकते हैं। भारत के ऑपरेशन से बौखलाए बिलावल ने कहा है कि जिस तरह से पाकिस्तान एयरफोर्स ने हमले का जवाब दिया है, हम उसे सलाम करते हैं। भारत ने हमला कर दिया है, अब पाकिस्तान का जवाब आना बाकी है।

पाकिस्तान की पीठ थपथपाते हुए बिलावल भुट्टो ने कहा, हमने 5 विमान मार गिराए हैं और अगर हमला हुआ तो और विमान मार गिराएंगे। भारत अपने आप को क्या समझता है? अब जब आपने हमला कर दिया है तो पाकिस्तान का जवाब आना बाकी है। रात के अंधेरे में किसी झूठ को पनाह नहीं मिलती। हम जहां भी और जैसे भी इस हमले का जवाब दे सकते हैं। हम हमले का जवाब देंगे।

हाल ही में माना था पाकिस्तान को आतंकवाद का गढ़

ये वही बिलावल हैं जिन्होंने हाल ही में माना था कि पाकिस्तान आतंकवाद का गढ़ है। भुट्टो ने कहा था कि पाकिस्तान का अपना अतीत है। मेरी मां को पाकिस्तान में पले-बढ़े आतंकियों ने मारा था। मैं खुद इन आतंकियों का शिकार रहा हूं। मुझे नहीं लगता कि यह कोई रहस्य है कि पाकिस्तान का अतीत भी रहा है। हमने इसकी भारी कीमत चुकाई है।

उन्होंने कहा था, चरमपंथ की लहरों से गुजरते हुए हमने सबक सीखा है और आंतरिक सुधार किए हैं। अब यह सब इतिहास है और हम अब इसमें शामिल नहीं हैं। बिलावल का यह बयान तब आया है जब हाल ही में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने स्काई न्यूज को दिए इंटरव्यू में माना था कि पाकिस्तान दशकों से आतंकी संगठनों को समर्थन और फंडिंग करता रहा है।

भारत की मात्र एक एयर स्ट्राइक से PAK के आतंकी ठिकानों के उड़ बैठे परखच्चे, फिर आगे कहां टिकेगा पाक? ये है दोनों देशों की ताकतें

पहलगाम हमले के बाद बिलावल बिलबिलाए

वहीं, जब भारत ने पहलगाम हमले के बाद बड़ी कार्रवाई की और सिंधु के पानी से पाकिस्तान को चौंका दिया, तो बिलावल की शेखी भी देखने को मिली। बिलावल भुट्टो ने एक पोस्ट में कहा था कि भारत ने पहलगाम त्रासदी के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है। अपनी कमजोरियों को छिपाने और अपने लोगों को मूर्ख बनाने के लिए आरोप लगाए गए हैं। मैं भारत को बताना चाहूंगा कि सिंधु हमारी है और हमारी ही रहेगी, चाहे इस सिंधु में पानी बहे या उनका खून।

पहले ही तय हो चुकी है पाकितान की तबाही की तारीख! Swami Yo की थी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की भविष्यवाणी, इसे बताया बस शुरुआत