India News (इंडिया न्यूज), Indus Water Treaty : ऑपरेशन सिंदूर में भारत के हाथों बुरी तरह से हारने के बाद पाकिस्तान ने एक बार फिर से परमाणु युद्ध की धमकी दी है। सिंधु जल समझौता सस्पेंड होने के बाद पानी को तरस रहा पाकिस्तान विदेशों में जाकर मदद मांग रहा है। इसी कड़ी में पाक के पूर्व विदेश मंत्री और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी ने एक बार फिर गीदड़ भभकी देते हुए भारत को परमाणु युद्ध की धमकी दी है।

गुरुवार (5 जून, 2025) को अमेरिका के वॉशिंगटन में मिडल ईस्ट इंस्टीट्यूट के एक कार्यक्रम में बिलावल ने भारत के खिलाफ जहर उगला। पाक नेता ने कहा कि सिंधु जल संधि का उल्लंघन करके भारत पाकिस्तान के जल संसाधनों को बाधित कर रहा है और जल पर पहला परमाणु युद्ध छिड़ने की नींव रखी जा रही है।

‘हमारी जल आपूर्ति को काटना युद्ध की कार्रवाई होगी’

पाकिस्तानी अख़बार द डॉन की रिपोर्ट के अनुसार बिलावल भुट्टो ने कहा, “हमने घोषणा की है कि हमारी जल आपूर्ति को काटना युद्ध की कार्रवाई होगी।” उन्होंने धमकी भरे लहजे में आगे कहा, “हम यह बात राष्ट्रवाद के तौर पर नहीं कह रहे हैं। हम ये बातें मज़ाक में नहीं कह रहे हैं, यह हमारे लिए अस्तित्व का संकट है।

पृथ्वी पर कोई भी देश, चाहे उसका आकार, उसकी ताकत या उसकी क्षमता कुछ भी हो, अपने अस्तित्व और अपने पानी के लिए लड़ेगा। उन्होंने अमेरिका से आग्रह किया है कि वह संधि के बारे में बातचीत के लिए भारत को टेबल पर लाए।

बिलावल ने आगे कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया और भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया और बदले में पाकिस्तान ने फैसला किया कि वह शिमला समझौते सहित भारत के साथ सभी द्विपक्षीय समझौतों को निलंबित करने के अपने अधिकार का प्रयोग करेगा। इसके चलते अटारी-वाघा सीमा बंद कर दी गई और भारत के साथ सभी तरह का व्यापार निलंबित कर दिया गया।

भारत-पाक के बीच सिंधु जल समझौता

जानकारी के लिए बता दें कि 1960 में विश्व बैंक की मध्यस्थता से सिंधु जल संधि पर हस्ताक्षर किए गए थे, जिसमें भारत को पूर्वी नदियों (रावी, ब्यास, सतलुज) और पाकिस्तान को पश्चिमी नदियों (सिंधु, झेलम, चिनाब) का पानी मिला था, लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए, जिसमें इस संधि को निलंबित करना भी शामिल था।

क्या दुनिया का सबसे खतरनाक तानाशाह अकेले लेगा NATO से टक्कर? जानें कितनी पावरफुल है पुतिन की सेना

अपने जिगरी यार के लिए ट्रंप ने ICC के 4 जजों को बनाया भिखारी, दी ऐसी सजा, सुन दंग रह गए लोग