India News (इंडिया न्यूज), BLA Attack 51 Locations In Pakistan: भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ हमले किए। 2 दिन में ही ये देश घुटनों पर आ गया और दुनिया भर से मदद मांगता दिया। कहीं से कोई मदद नहीं मिली तो कटोरा लेकर IMF के पास पहुंचा और कर्ज के ऊपर और कर्ज ले लिया। फिर अमेरिका के आगे रोया और फाइनली डोनाल्ड ट्रंप ने किसी तरह भारत को मना कर जंग रुकवाई। भारत ने रहम करके पाकिस्तान की गर्दन छोड़ दी लेकिन कुछ लोगों ने फिर से इस देश की गिरेबान जकड़ ली है।
ये लोग कोई और नहीं हैं बल्कि ‘बलूच लिबरेशन आर्मी’ (BLA) है। बीएलए के प्रवक्ता जीयंद बलूच के मुताबिक ने दावा किया है कि उसने पाकिस्तानी सैन्य और खुफिया साइट्स को निशाना बनाते हुए ‘कब्जे वाले बलूचिस्तान’ में 51 से ज्यादा जगहों पर अटैक किए हैं और कई घंटों तक चले इस अटैक दौरान 71 हमलों को अंजाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि ‘ये ऐसा देश है जिसके हाथ खून से रंगे हैं और जिसका हर वादा खून से लथपथ है’। BLA ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा है कि ‘साउथ एशिया में एक नई व्यवस्था जरूरी हो गई है’।
आतंकियों के ठिकानों पर ऐसे रखेगा भारत नजर, लाई जा रही ऐसी तकनीक, पाक की हर चाल पर काबिज रहेगी सेना
पाकिस्तान के दो टुकड़े करने और अपनी अलग जमीन मांगने के लिए लड़ रही बीएलए की तरफ से जारी स्टेटमेंट में कहा गया है कि ‘पाकिस्तान ग्लोबल आतंकवादियों को बढ़ावा देने का अड्डा है, जहां लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और आईएसआईएस जैसे घातक आतंकवादी समूहों को पाला जा रहा है। पाकिस्तान आतंकवादी विचारधारा वाला परमाणु देश बन गया है’।
बीएलए ने बताया कि पाकिस्तान पर जो हालिया अटैक किए गए उसमें सैन्य काफिले, खुफिया केंद्र और खनिज परिवहन वाहनों को टारगेट किया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए जीयंद बलूच ने कहा कि ‘हमलों का मकसद दुश्मन को खत्म करने के साथ-साथ आने वाली जंग के लिए दुश्मन की ताकत को जांचना भी था’।