India News (इंडिया न्यूज), BLA Attacked Pak Army : बलूचिस्तान में हर दिन पाकिस्तान सेना के जवान मारे जा रहे हैं। बलूच विद्रोही मौत बनकर उनपर टूट रहे हैं। अब इसी कड़ी में मंगोचर शहर में पाकिस्तानी सेना के काफिले पर हमला हुआ है। इसमें कई सैनिकों के मारे जाने की खबर है।
इस हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली है। सामने आ रही जानकारी के अनुसार हमला दो अलग-अलग जगहों पर हुआ है। काफिले की कई गाड़ियों को बम से निशाना बनाया गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीएलए ने वरिष्ठ बलूच पत्रकार लतीफ बलूच की नृशंस हत्या का बदला लिया है। बलूच नेताओं ने लतीफ बलूच की हत्या का आरोप पाकिस्तानी सेना पर लगाया है और कहा है कि सेना से जुड़े मिलिशिया ने उनकी हत्या की है।
आपको बता दें कि पाकिस्तानी सेना समर्थित एक हथियारबंद दस्ते ने बलूच के घर में घुसकर उनकी पत्नी और छोटे बच्चों के सामने गोली मारकर हत्या कर दी। लतीफ बलूच पाकिस्तान के प्रमुख न्यूज चैनल आज न्यूज से जुड़े थे और बलूच मानवाधिकारों और स्थानीय उत्पीड़न पर लगातार रिपोर्टिंग कर रहे थे।
पाक सेना पर BLA के हमले तेज
जानकारों के मुताबिक भारत के ऑपरेशन सिंदूर में बुरी तरह मात खाने के बाद पाकिस्तानी सेना बौखला गई है। वह लगातार बलूच नेताओं को निशाना बना रही है। बीएलए भी लगातार जवाबी कार्रवाई कर रहा है। पिछले 15 दिनों में हमले अचानक बढ़ गए हैं। पाकिस्तानी सेना की प्रताड़ना को देखते हुए बौखलाए बीएलए और दूसरे विद्रोही संगठन अब सीधे सेना को निशाना बना रहे हैं, जिसमें हाल के महीनों में क्वेटा, पंजगुर और अब मंगूचर शामिल हैं।
पाकिस्तान से अलग होना चाहते हैं बलोच
बलूच विद्रोहियों का कहना है कि वे अपनी आज़ादी के अधिकार के लिए लड़ रहे हैं। वे पाकिस्तान के साथ नहीं रहना चाहते। पाकिस्तानी सरकार उनके संसाधनों का दोहन कर रही है, जबकि स्थानीय लोगों को बुनियादी अधिकार भी नहीं मिल रहे हैं। लतीफ़ बलूच की हत्या ने इस विरोध को और हवा दे दी है। सोशल मीडिया और बलूचिस्तान के विभिन्न इलाकों में ज़मीनी स्तर पर पाकिस्तानी सेना के ख़िलाफ़ गुस्सा देखा जा रहा है।