India News (इंडिया न्यूज),BLA hijacked train: बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के बोलन इलाके में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया है। आतंकियों ने ट्रेन में सवार 182 यात्रियों को बंधक बना लिया और 11 सैनिकों की हत्या कर दी। BLA ने चेतावनी दी है कि अगर पाकिस्तानी सेना उनके खिलाफ कोई सैन्य कार्रवाई करती है तो सभी बंधकों को मार दिया जाएगा। BLA ने एक बयान जारी कर हमले की जिम्मेदारी ली है और इसे “पूर्व नियोजित सैन्य अभियान” बताया है। संगठन ने कहा कि “हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने मश्कफ, धाधर, बोलन में रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया, जिससे जाफर एक्सप्रेस को रुकना पड़ा। इसके बाद हमारे लड़ाकों ने ट्रेन पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया और सभी यात्रियों को बंधक बना लिया।”

एनाबेल से भी डरावनी है राजस्थान की ये 5 जगहें

आतंकवादियों ने शाहबाज शरीफ को दी ये बड़ी चेतावनी

बीएलए ने पाकिस्तानी सेना को धमकी देते हुए कहा कि अगर सेना ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई की तो इसके परिणाम बेहद खतरनाक होंगे। बीएलए के प्रवक्ता जियानद बलूच ने कहा, “अगर पाकिस्तानी सेना किसी भी तरह की सैन्य कार्रवाई करती है तो सभी बंधकों को मार दिया जाएगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी पाकिस्तानी सेना की होगी।” बीएलए ने कहा कि यह हमला उनके विशेष बलों ने किया है। इनमें “माजिद ब्रिगेड, एसटीओएस और फतेह स्क्वॉड” शामिल हैं। संगठन ने कहा कि अगर पाकिस्तानी सेना कोई जवाबी कार्रवाई करती है तो वे भी पूरी ताकत से जवाब देंगे।

अब तक 6 सैनिकों की मौत की पुष्टि

बीएलए के बयान के मुताबिक, “अब तक 11 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं और ट्रेन में सवार सैकड़ों यात्री बीएलए की हिरासत में हैं।” संगठन ने यह भी दावा किया कि यह हमला पाकिस्तानी सेना के खिलाफ उनके चल रहे संघर्ष का हिस्सा है। हाल के वर्षों में पाकिस्तान में ट्रेन अपहरण की यह सबसे बड़ी घटना मानी जा रही है। पाकिस्तान सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां ​​इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं।

CSBC Bihar Police Vacancy 2025: बिहार पुलिस में निकली कांस्टेबल के लिए बंपर भर्तियां, 19838 पदों पर आवेदन जारी, जानें सभी डिटेल्स