India News (इंडिया न्यूज),Blast in Lahore:भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच आज (8 मई) पाकिस्तान के लाहौर के वाल्टन, गोपाल नगर और नसराबाद इलाकों में धमाके की आवाजें सुनी गईं। बचाव और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लगातार तीन धमाके हुए हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देख पाक में हंगामा मचा हुआ है।
धमाके का वीडियो आया सामने
कम नहीं हो रही हैं पाकिस्तान की मुश्किलें
पहलगाम हमले के बाद से पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। 22 अप्रैल से ही पाकिस्तान जहां खौफ में जी रहा था, वहीं 7 मई को यह खौफ उसकी सबसे खौफनाक रात बन गया। भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया और पाकिस्तान और पीओके में कई हमले किए और 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। सेना ने दावा किया कि इन ठिकानों से भारत पर हमले की साजिश रची जा रही थी। भारत के इस ऑपरेशन में करीब 100 पाकिस्तानी आतंकी मारे गए हैं, जिसके बाद कई आतंकी संगठन टूट गए हैं।
हर तरफ से हो रहा है हमला
जहां एक तरफ पाकिस्तानी सेना भारतीय सेना के हमले का सामना कर रही है, वहीं दूसरी तरफ बलूचिस्तान में बीएलए उसे कड़ी टक्कर दे रहा है। बुधवार को बीएलए ने पाकिस्तानी सेना की एक कार को निशाना बनाया जिसमें कई जवानों के मारे जाने की आशंका है।