India News(इंडिया न्यूज),BRICS Summit 2024: ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2024 को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है जिसमें इस बार ब्रिक्स सम्मेलन में बड़ा विस्तार किया जाने पर विचार किया जा रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि, इस बार ब्रिक्स सम्मेलन की अध्यक्षता कजान में हो रहा है। वहीं इस बार ब्रिक्स सम्मेलन के प्रमुख रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन हैं। उनकी अध्यक्षता के पहले दिन, ब्रिक्स पहले ही विस्तार कर चुका है। जिसके बाद इस बार के लिए 25 देशों ने ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होने की इच्छा जताई है।
कजान करेगा इस बार अध्यक्षता
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन इस साल रूस के कज़ान में होने वाला है, जिसके प्रमुख रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन हैं। उनकी अध्यक्षता के पहले दिन, ब्रिक्स पहले ही विस्तार कर चुका है और विशेष समूह में पांच नए देशों का स्वागत करता है। जानकारी के लिए बता दें कि, 1 जनवरी 2024 को पुतिन ने मिस्र, इथियोपिया, ईरान, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात का स्वागत किया। जैसे ही रूस ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की शुरुआत करेगा, नए गठबंधन का अब तक का सबसे बड़ा विस्तार हो सकता है।
ये देश होना चाहते है शामिल
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, पाकिस्तान, फिलिस्तीन और कई अन्य सहित लगभग 25 देश इस वर्ष ब्रिक्स में शामिल होना चाहते है। जोहान्सबर्ग, ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका में 2023 शिखर सम्मेलन के बाद जमा किए गए अधिकांश आवेदन अब पश्चिमी गठबंधनों के प्रभुत्व का मुकाबला करने और बहु-ध्रुवीय दुनिया की ओर बढ़ने के लिए विस्तार के लिए आशान्वित हैं।
ये देश होना चाहते है शामिल
1 अल्जीरिया ने 2023 में सदस्यता के लिए आवेदन किया
2 बहरीन
3 बांग्लादेश
4 पाकिस्तान
5 बोलीविया
6 क्यूबा
7 कजाकिस्तान
8 कुवैत
9 फ़िलिस्तीन
10 सेनेगल
11 अफगानिस्तान ने ब्रिक्स में शामिल होने की इच्छा जताई
12 अंगोला
13 कोमोरोस
14 डी.आर. कांगो
15 गैबॉन
16 गिनी-बिसाऊ
17 मेक्सिको
18 निकारागुआ
19 सूडान
20 सीरिया
21 ट्यूनीशिया
22 टर्की
23 युगांडा
24 उरुग्वे
25 जिम्बाब्वे
ये भी पढ़े
- MV lila norfolk: समुद्री कमांडो ने लीला नॉरफ़ॉक के चालक दल को बचाया, सभी 15 भारतीय सुरक्षित
- Brij Bhushan Singh: दिल्ली पुलिस की एवेन्यू कोर्ट में दलील, बृज भूषण ने पहलवानों को दी धमकी, कहा-‘आगे कुश्ती खेलनी है तो…’
- Train Time: राजस्थान से आने-जाने वाली 18 ट्रेनों के समय में आए बदलाव, अब कई जगहों पर ज्यादा देर…