इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : ब्रिटेन में राजनीतिक संकट खत्म होने के आसार तो लगाए जाते है लेकिन हर बार कोई ना खबर आ जाती है। जिससे ब्रिटेन में राजनीतिक संकट के खत्म होने पर विराम लगता नहीं दिखता है। अब खबर ऐसी है कि ब्रिटेन के वित्त मंत्री क्वासी क्वारटेंग को बर्खास्त कर दिया गया है।
ब्रिटेन में क्वासी क्वारटेंग को उनके पद से हटाने की कई दिनों से मांग हो रही थी। ज्ञात हो, क्वासी क्वारटेंग को बर्खास्त करने के लिए ब्रिटेन प्रधानमंत्री लिज ट्रस को अपनी ही पार्टी के सांसदों का विरोध झेलना पड़ रहा था। दरअसल, मामला कुछ यूँ था जब से लिज ट्रस ने पदभार संभाला।
उसके बाद से उनकी सरकार आर्थिक मोर्चे पर पस्त नजर दिख रही थी। क्वासी क्वारटेंग की जगह अब पूर्व कैबिनेट मंत्री जेरेमी हंट को वित्त मंत्री बनाया गया है।
आपको बता दें, ट्रस सरकार की ओर से हाल ही में मिनी बजट पेश हुआ था जो महंगाई पर काबू पाने में विफल साबित होता दिखा। जिसके बाद कई सांसदों ने लिज ट्रस को अल्टीमेटम दे दिया कि वित्त मंत्री क्वासी क्वारटेंग को अगर नहीं हटाया गया तो पीएम लिज ट्रस को बगावत का सामना करना पड़ेगा।
लीज ट्रस अपने ऊपर बगावत के और चेहरे खड़े होते देखती उससे पहले क्वासी क्वारटेंग को राजनीतिक हलाल कर दिया। मौका था प्रधानमंत्री लिज ट्रस बाजार के लिए आर्थिक घोषणाएं करती,उससे पहले वित्त मंत्री क्वासी क्वारटेंग को बर्खास्त करने की खबर आ गई।