India News(इंडिया न्यूज),Britain: बुधवार को हाउस ऑफ कॉमन्स में ब्रिटेन के वित्त मंत्री जेरेमी हंट ने शरद ऋतु बजट पेश किया। जिसमें मुख्य रुप से कर्मचारियों, व्यवसायों के लिए कर कटौती पेश किया है। जिसके बाद जेरेमी हंट ने कहा, सुनक सरकार ने इस वर्ष के अंत तक मुद्रास्फीति को आधा करने का लक्ष्य हासिल कर लिया है। इसके साथ ही हंट ने जानकारी देते हुए बताया कि, पीएम सुनक ने अप्रैल 2024 से राज्य पेंशन में 8.5 प्रतिशत और यूनिवर्सल क्रेडिट सामाजिक लाभ में 6.7 प्रतिशत की वृद्धि की भी घोषणा की है।
हंट ने दी ये जानकारी
इसके साथ ही हंट ने आगे कहा कि, अब हम चाहते हैं कि लोग ज्यादा मेहनत करें। हम यह जानने की जरूरत है कि कड़ी मेहनत से हम सभी को लाभ होगा। हमें इसके लिए अतिरिक्त प्रयास करने होंगे। हमारी पसंद अधिक खर्च और अधिक कर नहीं है क्योंकि हम जानते हैं कि इससे कोई फायदा नहीं होता है। इसके बजाए हम कर्ज कम करने पर फोकस कर रहे हैं, साथ ही करों में कटौती कर रहे हैं।
कर्मचारियों के वेतन में इजाफा
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, इस बजट में कर्मंचारियों का ज्यादा ध्यान रखा गया है। वहीं वेतन को बढ़ावा देने के लिए वित्त मंत्री ने कहा कि, अगले वर्ष की छह जनवरी से राष्ट्रीय बीमा कर की दर 12 से घटकर 10 प्रतिशत हो जाएगी, जिससे लोगों को बचत में लाभ होगा। स्व-रोजगार के लिए एनआई भुगतान को भी खत्म कर दिया गया है। इसके साथ ही हंट ने कहा कि, करदाता वित्त पोषित लाभों से लोग काम ढूंढने में विफल रहेंगे, उन्हें अनिवार्य कार्य प्लेसमेंट दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हर वर्ष एक लाख से अधिक लोगों का काम छोड़ना आर्थिक और नैतिक रूप से गलत था।
ये भी पढ़े
- China Breking: क्या चीन दे रहा एक और महामारी का संकेत? स्कूल में फैल रहा ये खतरनाक वायरस
- Rajasthan Election 2023: ‘जेब कतरा कभी अकेला नहीं आता’! राहुल ने…