India News (इंडिया न्यूज), UK On Violence Against Bangladesh Hindus: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के मामले बढ़ते जा रहे हैं। यूनुस सरकार बार-बार दावे कर रही है कि ‘सब ठीक है-सब ठीक है’ लेकिन बांग्लादेश से सामने आए वीडियोज और खबरों से रूह कंपा देने वाली सच्चाई जाहिर हो रही है। यूनुस की ये हरकत अब उन पर भारी पड़ रही है। इंटरनेशनल बेइज्जती के अलावा हाल ही में उन्हें दुनिया के कई देश आंखें दिखाने लगे हैं। हाल ही में अपने ही नागरिकों की सुरक्षा में बांग्लादेश की नाकामी का मुद्दा ब्रिटेन में उठाया गया और यूनुस की खूब फजीहत हुई।

दरअसल, ब्रिटेन की संसद में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों और चिन्मय दास की गिरफ्तारी का मामला उठाया गया। पक्ष-विपक्ष ने एकजुट होकर इसकी निंदा की। इसके बाद सरकार की तरफ से इस मामले पर जवाब दिया गया। ब्रिटेन की मंत्री कैथरीन वेस्ट ने ब्रिटेन गवर्नमेंट की तरफ से कहा कि ‘बांग्लादेश में हिंदुओं पर चल रही हिंसा और चिन्मय दास की गिरफ्तारी के मामले में हम लगातार नजर रखे हुए हैं। ब्रिटेन, बांग्लादेश सरकार को कानून व्यवस्था पर सुक्षाव देने के लिए तैयार है’।

‘मैं गोलियां चलवाती तो बिछ जाती लाशें’, Sheikh Hasina ने फोड़ा खुलासा बम, सुनकर Yunus की बंध जाएगी घिग्घी

इस बयान से साफ है कि दुनिया भर के कई देश ये मान चुके हैं कि अपने ही देश के नागरिकों की रक्षा करने में यूनुस सरकार फेल हो गई है। यही वजह है कि लोग बांग्लादेश की कानून व्यवस्था में हस्तक्षेप करने की पेशकश कर रहे हैं।

Bangladesh: इतने दिनों तक कैद में रहेंगे स्वामी चिन्मय कृष्ण दास, पुजारी के साथ-साथ वकीलों को भी बनाया कट्टरपंथियों ने निशाना

बता दें कि हिंदुओं पर हिंसा के लगातार मामलों के बीच बांग्लादेश में पुजारी चिन्मय दास के साथ अत्याचार किया जा रहा है। राजद्रोह के आरोप में उनकी गिरफ्तारी हुई और तब से वो जेल में हैं। चिन्मय के वकील जानलेवा हमला किया गया और अब डर के मारे उनका केस लड़ने के लिए कोई आगे नहीं आना चाहता है।