India News (इंडिया न्यूज), Bushra Bibi Disappear : पड़ोसी देश पाकिस्तान हर वक्त सिर्फ भारत के खिलाफ साजिशें रचता रहता है। लेकिन उसके खुद के देश में ही उथल पुथल मची हुई है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान साल भर से जेल में बंद हैं। उनकी पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए हैं। इमरान खान को रिहा करने को लेकर हो रहे इस आंदोलन में उनकी पत्नी बुशरा बीबी भी शामिल थीं। वीडियो में वो इमरान के समर्थकों के साथ कंटेनर के ऊपर चढ़कर प्रदर्शन करते हुए देखी गईं। लेकिन इसके बाद वो गायब हो गई। बुशरा बीबी की बहन ने उनके गायब होने की आवाज बी उठाई। इन दिनों उनके अरेस्ट होने से लेकर किडनैपिंग तक की थ्योरीज सामने आ रही हैं। इमरान की पत्नी को पाकिस्तान में जादूगरनी कहा जाता है।

अगर नहीं उठाए जरूरी कदम तो खत्म हो जाएगा दक्षिण कोरिया! मिट जाएगी 70% आबादी, वजह जान उड़ जाएंगे आपके होश

जादू टोना करती हैं बुशरा बीबी

पाकिस्तान में बुशरा बीबी को लेकर कई बाते कहीं जाती हैं। विपक्ष के आरोपों के मुताबिक जब इमरान खान प्रधानमंत्री थे तो उनकी सत्ता बचाने के लिए बुशरा जादू टोना करती थी। आरोप लगाया गया है कि बुशरा इमरान खान के बंगला बनीगाला में जादू-टोने से चीजों को अपने हक़ में करने की कोशिश करती थीं। वहीं पीएम शहबाज शरीफ ने ये तक दावा कर डाला है कि इमरान को प्रधानमंत्री बनाने के लिए बुशरा ने मुर्गे के कई टन मांस जलाये थे। इमरान ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि बुशरा से उनकी मुलाकात दरगाह पर हुई थी। बिना देखे उन्हें उनसे प्यार हो गया था क्योंकि बुशरा परदे में रहती थीं। बुशरा खुद को पीर मानती हैं।

बुशरा बीबी के पास हैं दो जिन्न

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ लोग दावा करते हैं कि बुशरा ने दो जिन्न रख रखा है। ये जिन्न उसकी हर इच्छा को पूरी करते हैं। बदले में बुशरा उसे पका हुआ मांस खिलाती हैं। 2019 में तो ये दावा किया गया था कि आईने में बुशरा का चेहरा नहीं दिखता है, हालांकि बाद में यह फेक साबित हुआ। वैसे बुशरा बीबी इमरान की तीसरी बीबी हैं, जबकि बुशरा की भी यह दूसरी शादी हैं। बुशरा पहले से 5 बच्चों की मां थीं। इमरान खान के लिए उन्होंने अपने पति को छोड़ दिया था।

अमेरिका ने छिनी पाकिस्तान के मुंह से रोटी…लगा अरबों का झटका, ट्रंप के इस खास नेता ने कर दिया बड़ा खेला