India News, (इंडिया न्यूज), Justin Trudeau Resignation: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो सोमवार (6 जनवरी, 2025) को लिबरल पार्टी के नेता पद से इस्तीफा दे सकते हैं। द ग्लोब एंड मेल ने रविवार (5 जनवरी, 2025) को सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी। ऐसा तब हो रहा है जब 53 वर्षीय ट्रूडो कथित तौर पर अपनी पार्टी के भीतर समर्थन खो रहे हैं और कई सर्वेक्षणों से संकेत मिलता है कि अगर आज चुनाव हुए तो पियरे पोलिएवर के नेतृत्व वाली कंजर्वेटिव पार्टी उन्हें और लिबरल पार्टी को सत्ता से बेदखल कर देगी।
राष्ट्रीय कॉकस की बैठक से पहले ट्रूडो दे सकते हैं इस्तीफा?
ग्लोब एंड मेल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि, ट्रूडो का इस्तीफा बुधवार को होने वाली एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कॉकस बैठक से पहले होगा। एक सूत्र ने प्रकाशन को बताया कि कनाडाई पीएम ‘समझते हैं कि उन्हें लिबरल कॉकस की बैठक से पहले एक घोषणा करनी होगी ताकि ऐसा न लगे कि उन्हें उनके अपने सांसदों ने बाहर कर दिया है।’ हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि ट्रूडो की जगह कौन लेगा, इस पर भी कोई स्पष्टीकरण नहीं है कि नया नेता चुने जाने तक वे प्रधानमंत्री पद पर बने रहेंगे या नहीं।
भारत विरोधी रवैये की वजह से घिरते जा रहे ट्रूडो
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, पिछले कुछ समय से खालिस्तानियों का समर्थन करने और भारत विरोधी रवैया अपनाने वाले ट्रूडो अपने ही देश में घिरते जा रहे हैं। ट्रूडो पर कई महीनों से अपनी पार्टी के सांसदों की ओर से इस्तीफा देने का दबाव था। यह दबाव तब और बढ़ गया जब 16 दिसंबर को उनकी वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया कि नीतिगत मुद्दों पर उनके और प्रधानमंत्री के बीच मतभेद हैं।
ट्रूडो की टीम इस चीज पर कर रही विचार
पिछले हफ्ते ही कई स्थानीय मीडिया आउटलेट्स ने रिपोर्ट की थी कि जस्टिन ट्रूडो की टीम इस बात पर विचार कर रही है कि अगर उन्हें लिबरल प्रमुख के पद से हटा दिया जाता है, तब भी वो प्रधानमंत्री पद पर कैसे बने रह सकते हैं। इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि, जस्टिन ट्रूडो अभी भी अपनी हठधर्मिता नहीं छोड़ने वाले हैं। अंतिम क्षणों तक पद पर बने रहने के लिए हर पैंतरा आजमाएंगे। हालांकि, पार्टी को राष्ट्रीय कॉकस की सिफारिश पर अंतरिम नेता नियुक्त करना होगा या वोटिंग करानी होगी, जिसके बाद लिबरल पार्टी को नया प्रमुख मिल जाएगा।