India News (इंडिया न्यूज), Pakistan Respiratory Diseases : पड़ोसी देश पाकिस्तान इस वक्त एक नई समस्या से झूझ रहा है। वहां पर कराची स्थित सिंध स्वास्थ्य विभाग ने कराची में सांस संबंधी बीमारियों में खतरनाक वृद्धि का खुलासा हुआ है। पाकिस्तानी आकड़ो की माने तो 2025 में अभी 13 फरवरी तक सांस संबंधी बीमारियों के कुल 248 मामले सामने आए हैं, जो स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए चिंता का कारण बने हुए हैं।
इनमें एच1एन1 इन्फ्लूएंजा के मामलों की संख्या सबसे अधिक है। पाकिस्तान के स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की माने तो अकेले कराची में इस साल अभी तक H1N1 इन्फ्लूएंजा के 119 मामले दर्ज किए गए हैं, जो सबसे अधिक हैं। इसके अलावा, इन्फ्लूएंजा ए और बी के 95 मामलों की भी पुष्टि की गई है।
पैगंबर मोहम्मद के अरबपति वंशज…बीवी ने कभी नहीं पहना बुर्का, बच्चों की हालत देखकर नहीं कर पाएंगे यकीन
स्वास्थ्य विशेषज्ञों की तरफ से जारी को गई सलाह
मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को इन्फ्लूएंजा और अन्य श्वसन बीमारियों से बचने के लिए कुछ सलाह दी है। इनमें लोगों से फेसमास्क का यूज करने और हाथ धोने की सलाह दी है। बता दें कि इन्फ्लूएंजा वायरस संक्रमित व्यक्ति से अन्य लोगों में आसानी से फैल जाता है, इसलिए सावधानियों का पालन करना महत्वपूर्ण है। इसके अलावा संक्रमित लोगों को 24 घंटे तक घर में रहने, दूसरों के साथ संपर्क सीमित करने, और यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।
इसके अलावा इन्फ्लूएंजा के खिलाफ लड़ने के लिए सिंध स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण को सबसे महत्वपूर्ण सुरक्षा उपाय बताया है। इसी वजह से लोगों को टीकाकरण कराने की सलाह दी गई है ताकि वे खुद को और अपने परिवार को इस बीमारी से सुरक्षित रख सकें।
कराची में तेजी से बढ़ रहे सांस संबंधी बीमारियों के केस
कराची में लगातार सांस संबंधी बीमारियों के केस बढ़ रहे हैं। इसी के चलते निजी अस्पतालों में 99 मामले दर्ज किए गए है। इसमें से अकेले सिर्फ डॉव यूनिवर्सिटी अस्पताल में 20 मामले देखने को मिले हैं। इसके अलावा, कोरोना वायरस के 8 मामले, राइनोवायरस के 15 मामले और रेस्पिरेटरी सिंकाइटियल वायरस (RSV) के 2 मामले भी रिपोर्ट किए गए हैं।