India News Delhi(इंडिया न्यूज़),Champions Trophy 2025:भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी मैच खेलने के लिए दुबई स्टेडियम में उतर चुकी है। बांग्लादेश और भारत के बीच इस मैच की वजह से दुबई के कई इलाकों में ट्रैफिक जाम लग गया है। एहतियात के तौर पर दुबई पुलिस ने आम लोगों को अलर्ट कर दिया है। पुलिस ने कहा है कि दुबई के उन इलाकों में लोग बाहर न निकलें जहां अलर्ट जारी किया गया है। अगर लोग फिर भी बाहर निकलते हैं तो उन्हें ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ेगा।

10 बड़े इलाकों में जाने से किया मना

दुबई पुलिस ने लोगों को शहर के 10 बड़े इलाकों में जाने से मना किया है। पुलिस का कहना है कि अगर आप इन इलाकों में जाते हैं तो आपको भारी ट्रैफिक जाम में फंसना पड़ सकता है। मैच खत्म होने के बाद ही इन इलाकों में यातायात सुचारू होने की उम्मीद है। क्रिकेट के साथ साइकिल मैच का आयोजन दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी मैच के दौरान आज साइकिलिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता को यूएई टूर किक्स ऑफ नाम दिया गया है। इस प्रतियोगिता को देखने के लिए हजारों लोग सड़कों पर निकले हैं। यही वजह है कि दुबई ट्रैफिक डिपार्टमेंट ने लोगों को ट्रैफिक जाम के बारे में अलर्ट किया है। यह जाम करीब 10 घंटे तक चलने वाला है। दुबई के इन इलाकों में अलर्ट जारी

160 किलोमीटर तक बैरिकेडिंग

साइकिल चलाने को लेकर दुबई में 160 किलोमीटर तक बैरिकेडिंग कर दी गई है। आरटीए दुबई के मुताबिक, अमेरिकन यूनिवर्सिटी, शेख जायद रोड, अल नसीम स्ट्रीट, अल खील रोड, अल जमायल स्ट्रीट और शेख जायद बिन हमदान अल नाहयान स्ट्रीट के आसपास ट्रैफिक रोक दिया गया है, जिसकी वजह से इन इलाकों से गुजरने वाले यात्रियों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ेगा।

वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी के चलते शेख जायद और हेसा स्ट्रीट के पास बैरिकेडिंग कर दी गई है। इन इलाकों से गुजरने वाले लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ेगा। दुबई पुलिस ने लोगों से कहा है कि वे इन इलाकों में तभी आएं जब बहुत जरूरी हो।

कांप उठेगी दुनिया, खुश होगा भारत! महाकुंभ में आये 100 साल के दिव्य संत ने तीसरे विश्व युद्ध को लेकर की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

पापा सैफ को छोड़ इस एक्टर की कॉपी करते दिखे इब्राहिम अली खान, Video देखकर लटक ना जाए अब्बा का मुंह

परीक्षा से पहले 10वीं का पेपर Leak, छात्रों से वसूले जा रहे थे 350 रुपये; ऐसे आया मामला सामने, एग्जाम रद्द