India News(इंडिया न्यूज),Chiana & America: अमेरिका और चीन विवाद विस्तार होता हुआ नजर आ रहा है। जहां मंगलवार को चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने अमेरिका को चेतावनी भरे लहजे में बीजिंग सैन्य गठबंधनों के अनियंत्रित विस्तार को खारिज करते हुए साफ तौर पर धमकी के लहजे में हुए कहा कि, जिस तरह अमेरिका ने रूस के खिलाफ मिलिट्री अलायंस NATO का गठन किया है, अगर कुछ ऐसा ही वो चीन के खिलाफ करने का प्रयास करता है तो दुनिया में खूनी खेल शुरू हो सकता है।

चीन की चेतवानी

(China & America)

मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, वांग ने मंगलवार को बीजिंग में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि, एशिया-प्रशांत क्षेत्र में NATO की तर्ज पर अगर उसके खिलाफ कोई मिलिट्री अलायंस बनाने का प्रयास किया जाता है तो ये केवल रक्तपात को बढ़ावा देगा।इसके साथ हीं वांग ने कहा कि, चीन “सैन्य गठबंधनों के अनियंत्रित विस्तार और अन्य देशों के सुरक्षा क्षेत्र को घेरने का विरोध करेगा। बीजिंग किसी भी मामले में संबंधित राष्ट्रों को चिन्हित किए बिना बातचीत और परामर्श के माध्यम से देशों के बीच मतभेदों और विवादों को हल करना चाहेगा.

बाइडन और जिनपिंग की मुलाकात पर संशय

इसके साथ ही चीन के विदेश वांग ने यह पुष्टि करने से भी इनकार कर दिया कि क्या चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग आने वाले दिनों में पहले से तय अमेरिका की यात्रा के दौरान अपने समकक्ष जो बिडेन से मुलाकात करेंगे या नहीं। जानकारी के लिए बता दें कि, कयास ये लगाए जा रहे हैं कि एपीएमसी समिट के इतर दोनों नेताओं की 14 से 16 नवंबर के बीच सैन फ्रांसिस्‍को में मुलाकात हो सकती है।

ये भी पढ़े